विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

आपके ट्रिप को मजेदार बना सकते हैं ये 5 टिप्‍स

आपके ट्रिप को मजेदार बना सकते हैं ये 5 टिप्‍स
नयी दिल्‍ली: घूमने जाने के लिए आप कितनी भी तैयारियां कर लें, हमेशा कुछ न कुछ छूट ही जाता है। पर इसका मतलब ये नहीं है कि आप अगर कहीं जा रहे हैं तो बैग में जितना मर्जी सामान पैक कर लें। ट्रेवल के दौरान ऐसी किन बातों का ध्‍यान रखा जाए जो आपकी यात्रा को मज़ेदार बना दे, आइए जानते हैं।

ट्रेवल के दौरान कई सिक्‍योरिटी एप्‍स को अपने फोन में डाऊनलोड करके रखें। ये सफर में मुश्किल होने के दौरान आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं। मैप्‍स, होटल से लेकर फ्लाइट्स और लेंग्‍वेज ट्रांसलेटर्स तक ये एप्‍स आपकी मदद कर सकते हैं।

किसी भी बीमारी को संभालने के लिए अपने पास दवाईयां हमेशा रखें। डॉक्‍टर्स द्वारा बताई गई पैन किलर्स, एंटी फगल क्रीम, एंटीबॉडी दवाईयों को अपने बैग में ज़रूर रखें।
 

सफर में भी खुद को स्‍टाइलिश लुक देने के लिए अपने बैग में स्‍कार्फ ज़रूर रखें। ये काफी हल्‍के होते हैं और आपके आऊटफिट को ट्रेंडी लुक भी देते हैं।

अपने सामान की सही पहचान के लिए इसे कस्टमाइज़ करें। अपने बैग के हैंडल या बेल्‍ट पर आप कलरफुल रिबन बांध दें, ताकि ये आसानी से पहचाना जा सके।
 

अपने बैग में कुछ ऐसे स्‍नैक्‍स भी रखें, जो आपकी हल्‍का-फुल्‍का खाने की इच्‍छा को पूरा कर सकें।
 

आप जिस भी जगह पर घूमने जा रहे हैं, वहां के टूरिज्‍म से जुड़ी वेबसाइट पर एक बार नज़र ज़रूर डाल लें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: