Hair Care: आजकल बाजार में बालों पर लगाने के लिए अनेक तरह के तेल बिकने लगे हैं. लेकिन, इन तेलों में प्राकृतिक तेल के अलावा रंगों की मिलावट होती है और साथ ही अलग से सुगंध भी डाली जाती है. ऐसे में ये तेल बालों को फायदे से ज्यादा नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इसीलिए आप दादी-नानी के बताए तेल बालों पर लगा सकते हैं. ये तेल (Hair Oil) प्राकृतिक तो होते ही हैं, साथ ही बालों को भरपूर पोषण देते हैं जिससे बालों की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतें दूर हो सकती हैं. बालों का झड़ना, कमजोर होना, टूटना, रूखा-सूखा होना और ना बढ़ना कुछ ऐसी दिक्कतें हैं जिनसे लोग अक्सर ही परेशान रहते हैं. ऐसे में बालों को भरपूर फायदा दे सकते हैं यहां बताए तेल.
बिना स्ट्रेटनर के इस तरह दिवाली पर बाल करें स्ट्रेट, चमकदार और सीधे नजर आने लगेंगे बाल
बाल बढ़ाने के लिए देसी तेल | Desi Hair Oils For Hair Growth
नारियल का तेलडैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए नारियल का तेल (Hair Oil) लगाया जा सकता है. नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है जो बालों के लिए फायदेमंद है. इस तेल को हल्का गर्म करके सिर की मालिश के लिए इस्तेमाल करें और एक घंटा सिर पर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में 2-3 बार नारियल का तेल बालों पर लगाया जा सकता है.
आर्गन ऑयलप्राकृतिक तेलों में आर्गन ऑयल का जिक्र भी आता है. बालों को बढ़ाने के लिए इस तेल को बालों पर लगाया जा सकता है. आर्गन ऑयल से बालों की फ्रिजीनेस दूर होती है और बालों को बढ़ने (Hair Growth) में भी मदद मिलती है. हल्के गीले बालों पर इस तेल को लगाएं.
ऑलिव ऑयलबालों को बढ़ाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ऑलिव ऑयल बालों पर लगाने के लिए 2 चम्मच के करीब कटोरी में निकालें और हल्का गर्म कर लें. इस तेल को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाकर मालिश करने के बाद आधे घंटे रखें और फिर धोकर हटाएं.
बादाम का तेलहफ्ते में 2 बार यदि बादाम का तेल बालों पर लगाया जाए तो इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों पर चमक नजर आती है. बादाम का तेल (Almond Oil) बालों के रूखेपन को दूर करने में भी असरदार होता है. इस तेल को लगाने के लिए इसे हल्का गर्म करें और फिर इससे सिर की मालिश करें.
आंवले का तेलमजबूत बाल पाने के लिए आंवले का तेल भी लगाया जा सकता है. आंवले के तेल में विटामिन सी, खनिज और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों को मजबूती देते हैं. इस तेल से हेयर फॉलिकल्स को भी फायदा मिलता है और बालों पर नेचुरल शाइन आती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं