Makahne ke fayde : मखाने का सेवन व्रत में फलाहार के रूप में किया जाता है. यह आपको एनर्जेटिक रखने में बहुत मदद करता है उपवास के दौरान, इसलिए लोग इसको व्रत में खाना पसंद करते हैं. कुछ लोग इसे सादा खाते हैं तो कुछ इसे रोस्ट करके. हम आपको इस आर्टिकल नें रोस्ट करके खाने के कितने फायदे हैं उसके बारे में बताने वाला हैं. तो चलिए जानते हैं. Memory boosting tips : बढ़ती उम्र में ऐसे रख सकते हैं खुद को जवां, इन आदतों से आपकी याददाश्त होगी तेज
मखाना रोस्ट करके खाने के फायदे
1- मखाना जिसे इंग्लिश में फॉक्स नट्स कहते हैं फाइबर की मात्रा अधिक होती है जिससे आपकी पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है और मल त्याग करने में आसानी होती है.
2- इससे आपके चेहरे पर झुर्रियां भी कम होती हैं. यह एक एंटी एजिंग फूड की तरह काम करता है. मखाने में पाया जाने वाला केम्पफेरोल नाम का रसायन स्किन में कसाव लाने, रोम छिद्रों को कसने और काले दाग-धब्बों को हल्का करने का काम बखूबी करता है.
3- मखाना आपके बल्ड शुगर लेवल को भी मेंटेन करता है. इससे आपके शरीर में रक्त शर्करा मेंटेन रहता है. मखाने के बीज हार्ट हेल्थ को लाभ पहुंचा सकते हैं.
4- मखाना वेट लॉस करने के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. इससे मेटाबॉलिज्म दुरुस्त होता है. इससे आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं. यह सूजन को भी कम करता है अगर शरीर में है. इससे आपको लाइट फील होता है. तो अब से आप इसको अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाइए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं