
Relationship Tips: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है. इस रिश्ते की नींव प्यार, विश्वास और आपसी समझ है. अगर इनमें से कोई भी चीज रिश्ते में ना हो तो रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. पति-पत्नी एकदूसरे की भावनाओं का ख्याल रखते हैं और कभी नहीं चाहते कि उनकी वजह से पार्टनर को बुरा लगे. लेकिन, कई बार गुस्से में या जाने-अनजाने में पत्नी (Wife) पति से ऐसी कई बातें कह देती है जिससे पति को तकलीफ होती है. इन बातों से रिश्ता कमजोर भी पड़ सकता है. रिलेशनशिप कोच कोमल ऐसी ही 4 बातों का जिक्र कर रही हैं जो पत्नी को अपने पति से कभी नहीं कहनी चाहिए.
पत्नी को पति से कौनसी 4 बातें नहीं कहनी चाहिए | 4 Things Wife Should Never Say To Her Husband
पति की दूसरे व्यक्ति से तुलनाअपने पति की किसी दूसरे व्यक्ति से तुलना करने से बचना चाहिए. तुलना चाहे अपने भाई से हो, पिता से हो या फिर किसी दोस्त से हो, पति को इस तरह कभी किसी से कंपेयर (Compare) नहीं करना चाहिए. इससे पति को ठेस लग सकती है और उनका कोंफिडेंस भी कम होता है.
पति या उसके परिवार का अपमान करनाअगर आपको अपने मन की कोई बात पति से कहनी है या कोई शिकायत भी करनी है तो उसमें पति या पति के परिवार का अपमान ना करें. यह काम आप बिना अपमान किए भी कर सकती हैं. कोशिश करें कि सम्मान के साथ अपनी बात रख सकें.
उनकी मेहनत को नकारना
पति आपके लिए, अपने परिवार के लिए मेहनत करते हैं और ऐसे में अगर पत्नी ही पति की मेहनत को नकार दे तो वह टूट जाता है. अपने पति की मेहनत को ना नकारें बल्कि उनके हार्डवर्क को समझें. घर को ऐसी जगह रहने दें जहां वह खुद को हल्का महसूस करे और खुदपर प्रेशर ना फील करे.
बेडरूम टाइम को कंप्लेन जोन ना बनाएंअक्सर ही पत्नी पति और अपने अंतरंग पलों (Intimate Moments) में भी शिकायतों का पिटारा खोल देती हैं. ऐसा ना करें. शिकायतों के लिए अलग वक्त चुनें. अगर आप अपनी क्लोजनेस के मूमेंट्स में भी शिकायत ही करती रहेंगी तो ये पल भी भारी महसूस होने लगेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं