विज्ञापन
Story ProgressBack

ये 3 योगा पोज पैर में ब्लड सर्कुलेशन करते हैं तेज, वर्कआउट में करें शामिल

Yogasan for legs : चलिए जानते हैं 3 योगासन जो आपके लेग्स में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करती हैं. 

ये 3 योगा पोज पैर में ब्लड सर्कुलेशन करते हैं तेज, वर्कआउट में करें शामिल
अपने हाथों और घुटनों से शुरू करें, कलाइयों को कंधों के नीचे और घुटनों को कूल्हों के नीचे रखें.

Yoga pose for blood circulation : अगर आपके घुटनों में दर्द रहती है, चलने फिरने में परेशानी होती है, तो इससे निजात पाने के लिए के लिए कई ऐसे योगासन हैं, जो पैरों में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. इससे आपके पैर से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे  3 योगासन जो आपके लेग्स में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करेंगे. बच्चों को बनाना चाहते हैं जिम्मेदार और दयालु ? तो पेरेंट्स अपनी इन 4 आदतों से बना लें दूरी

विपरीतकर्णी आसान - Viparita Karani 

अपने दाहिनी ओर दीवार के सहारे बैठें, घुटनों को मोड़ें और पैरों को कूल्हों की ओर खींचें.
अपनी पीठ के बल लेटने के लिए मुड़ते समय अपने पैरों को दीवार से सटाकर ऊपर की ओर झुकाएं.
अपने कूल्हों को दीवार से सटाकर या थोड़ा दूर रखें.
अपनी भुजाओं को आरामदायक स्थिति में रखें.
इस स्थिति में 20 मिनट तक रहें.
मुद्रा को छोड़ने के लिए, धीरे से अपने आप को दीवार से दूर धकेलें.
कुछ पल के लिए अपनी पीठ के बल आराम करें.
अपने घुटनों को अपनी छाती में खींचें और अपनी दाहिनी ओर रोल करें.
धीरे-धीरे सीधी स्थिति में आने से पहले कुछ क्षण आराम करें.

अधोमुख शवासन - Adhumukh shavasan

अपने हाथों और पैरों को योगा मैट या फर्श पर सीधा कर लें और सांस छोड़ते हुए अपने कूल्हों को ऊपर की ओर फैलाएं.
फिर, अपने सिर को अपनी भुजाओं के बीच नीचे करें ताकि आपके कान आपकी भुजाओं के समानांतर हों. 
अपनी एड़ियों को फर्श पर दबाएं. अपने आप को गहरी सांस लेने दें और अपनी पिंडलियों, जांघों, कंधों और भुजाओं में खिंचाव महसूस करें. पूरी प्रक्रिया के दौरान अपनी गर्दन ढीली रखें, फिर धीरे-धीरे मूल स्थिति में आ जाएं. 

उत्कटासन -  Utkatasana 

अपने हाथों और घुटनों से शुरू करें, कलाइयों को कंधों के नीचे और घुटनों को कूल्हों के नीचे रखें. अपने पैर की उंगलियों को मोड़ें, अपने कूल्हों को ऊंचा उठाएं और उल्टे वी आकार बनाने के लिए अपनी बाहों और पैरों को सीधा करें. अपने हाथों को चटाई में दबाएं. पिंडलियों और हैमस्ट्रिंग को बारी-बारी से फैलाने के लिए एक समय में एक घुटने को मोड़कर अपने पैरों को पैडल मारें.

पद्मासन - Padmasan

माउंटेन पोज में खड़े हो जाएं.
श्वास लें, फिर आगे की ओर मोड़ने के लिए श्वास छोड़ें.
अपने पैरों या पिंडलियों तक पहुंचें.
अपने सिर और गर्दन को आराम दें.
30 सेकंड से 1 मिनट तक रुकें, फिर धीरे-धीरे वापस ऊपर उठें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
खाना खाते ही भागना पड़ता है वॉशरूम? इन 4 चीजों से तैयार डिटॉक्स वॉटर आपके Liver में जमी गंदगी एकबार में कर सकता है साफ
ये 3 योगा पोज पैर में ब्लड सर्कुलेशन करते हैं तेज, वर्कआउट में करें शामिल
World Population Day 2024: क्यों मनाया जाता है विश्व जनसंख्या दिवस, जानिए कौनसे देशों में रहते हैं सबसे कम लोग
Next Article
World Population Day 2024: क्यों मनाया जाता है विश्व जनसंख्या दिवस, जानिए कौनसे देशों में रहते हैं सबसे कम लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;