विज्ञापन
Story ProgressBack

Relationship Tips: पुरुषों के ये 3 गुण बनाते हैं उन्हें स्पेशल, महिलाएं हमेशा देती हैं साथ

महिलाओं को पसंद आते हैं ऐसे पुरुष जो उन्हें भीड़ से अलग लगते हैं. इन पुरुषों का व्यवहार और बोलचाल बाकी लोगों से हटकर होता है.

Read Time: 3 mins
Relationship Tips: पुरुषों के ये 3 गुण बनाते हैं उन्हें स्पेशल, महिलाएं हमेशा देती हैं साथ
इस तरह के पुरुष आते हैं महिलाओं को पसंद.

Relationship Tips: पुरुष महिलाओं को इंप्रेस करने के लिए कई तरह की चीजें करते हैं जिनसे कुछ तो इंप्रेस हो जाती हैं लेकिन कुछ महिलाएं टस से मस नहीं होतीं.  असल में महिलाएं उन पुरुषों से इंप्रेस होती हैं जिनकी आदतें और काम बाकी सबसे अलग होते हैं, खास होते हैं और महिलाओं को भी स्पेशल महसूस कराते हैं. यहां ऐसे ही 3 गुणों की बात की जा रही है जो अगर पुरुषों में होते हैं तो महिलाएं उनसे आकर्षण (Attraction) महसूस करने लगती हैं. ऐसे पुरुषों की जीवनसाथी (Life Partner) जिंदगीभर खुश भी रहती हैं. 

डाइटीशियन ने बताए शाम के समय खाने के लिए कौनसे 10 स्नैक्स हैं बेस्ट, सेहत रहती है एकदम दुरुस्त 

महिलाओं को पसंद आते हैं पुरुषों के ये 3 गुण

मन का अच्छा होना चाहिए - सुंदरता तो एक दिन चली जाती है लेकिन अगर इंसान मन का अच्छा हो तो उससे हर कोई अट्रैक्ट होता है. हर महिला अपने जीवनसाथी में ये गुण देखती है. उनका पार्टनर मन से अच्छा होना चाहिए जिससे वो अपने मन की सारी बातें कह सके.

डॉक्टर से जानिए एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए, बोले किसी चार्ट को देखकर ना लगाएं अंदाजा

ईमानदार होना चाहिए - हर महिला चाहती है उसका पार्टनर मेहनत करने वाला होना चाहिए और ईमानदार होना चाहिए. झूठ बोलने वाले पुरुषों से महिलाओं को सख्त नफरत होती है. ईमानदार (Honest) व्यक्ति अगर किसी भी तरह की बात को डायरेक्ट बता देगा तो उसको पसंद किया जाएगा जबकि अगर वो उसे झूठ बोलकर, घुमाकर बताएगा तो कोई भी महिला उसे पसंद नहीं करेगी.

गुड लिसनर हो - बहुत कम लोग होते हैं जो अपनी बात ना कहते हुए पहले दूसरों की बात सुनते हैं. हर महिला चाहती है कि उसका पार्टनर अच्छा सुनने वाला हो ताकि उसके सामने वो अपने मन की सारी बातें कह सके और वो सारी बात सुनकर ही उसका जवाब दे. जो पुरुष बातों को पहले सुनकर फिर उसपर रिएक्ट करते हैं उन्हें महिलाएं काफी पसंद करती हैं.

इस तरह के पुरुष नहीं करती पसंद

जिन पुरुषों का व्यवहार (Behavior) अच्छा नहीं होता है या वो अच्छे तरीके से बात नहीं करते हैं तो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जाता है. सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि कोई भी ऐसे पुरुष से बात करना या उनके साथ रहना पसंद नहीं करता है. ऐसे लोगों से हर कोई दूर रहना ही पसंद करता है.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बालों को घना बना देगा एक्सपर्ट का बताया यह मैजिक वॉटर, चुटकियों में बनकर हो जाएगा तैयार
Relationship Tips: पुरुषों के ये 3 गुण बनाते हैं उन्हें स्पेशल, महिलाएं हमेशा देती हैं साथ
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया इन 5 ब्यूटी टूल्स का कभी नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, हो सकती है त्वचा डैमेज
Next Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया इन 5 ब्यूटी टूल्स का कभी नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, हो सकती है त्वचा डैमेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;