विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2023

इन 3 स्क्रब से चेहरा ड्राई नहीं होता बल्कि त्वचा को मिलती है नमी, सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए अच्छे हैं ये Scrubs 

Homemade Scrub: अक्सर स्क्रब करने पर त्वचा ड्राई महसूस होने लगती है. ऐसे में यहां ऐसे स्क्रब्स दिए जा रहे हैं जो त्वचा को नमी देते हैं. 

इन 3 स्क्रब से चेहरा ड्राई नहीं होता बल्कि त्वचा को मिलती है नमी, सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए अच्छे हैं ये Scrubs 
Scrub For Dry Skin: घर पर आसानी से बनाए जा सकते हैं ये स्क्रब. 

Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में त्वचा गर्मियों के मुकाबले ज्यादा रूखी-सूखी नजर आने लगती है जिसका बड़ा कारण है सर्दियों की हवा का शुष्क होना. सर्दियों में चलने वाली हवा स्किन को पहले से ज्यादा ड्राई बना सकती है. इस ड्राई और फ्लेकी स्किन की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए घर पर ही स्क्रब तैयार किए जा सकते हैं. ये स्क्रब (Scrub) स्किन को ड्राई नहीं करते और डेड स्किन सेल्स हटाते हैं सो अलग. स्किन को स्क्रब से एक्सफोलिएट किया जाता है जिससे त्वचा स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बेहतर तरह से सोख पाती है. जानिए किस तरह घर पर स्क्रब बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. 

दही में मिलाकर लगा ली यह एक चीज तो सिर पर चिपका डैंड्रफ निकल जाएगा उखड़कर, बाल दिखेंगे एकदम साफ 

ड्राई स्किन के लिए स्क्रब | Scrub For Dry Skin 

बादाम का स्क्रब 

बादाम और ऑलिव ऑयल को मिलाकर इस स्क्रब को तैयार किया जा सकता है. स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में बादाम का तेल या ऑलिव ऑयल लें. इसमें 3 से 4 बादाम कूटकर मिला लें. इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं, हल्के हाथों से मलें और डेढ़ मिनट बाद चेहरा धोकर साफ करें. ध्यान रहे कि बादाम (Almond) जितना बारीक कूटा जाए उतना अच्छा रहेगा और आपको यह स्क्रब आंखों के एकदम करीब नहीं मलना है. 

खांसी से परेशान हैं तो इन 3 घरेलू नुस्खों को जान लीजिए तुरंत, Cough से मिल जाएगा छुटकारा 

चीनी और शहद का स्क्रब 

शहद एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और त्वचा को नमी भी देता है. चीनी के साथ शहद का स्क्रब (Honey Scrub) बनाने के लिए एक चम्मच चीनी में पेस्ट बनाने जितना नारियल का तेल मिलाएं और एक चम्मच शहद लेकर मिक्स करें. इस स्क्रब को चेहरे पर मलने से स्किन की ड्राइनेस कम होगी और फ्लेकी स्किन नहीं दिखेगी. 

मलाई और चीनी 

दूध की मलाई को त्वचा क्लेंज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें चिकनाहट होती है जिससे स्किन को नमी मिलती है. स्क्रब बनाने के लिए पिसी चीनी को मलाई में बराबर मात्रा में डालें और स्क्रब की तरह इस मिश्रण का इस्तेमाल करें. इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करना ही काफी होगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com