विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

घर पर तैयार करें ये 3 होममेड क्लींजर, स्किन से जुड़ी परेशानी होगी ठीक और फेस भी रहेगा क्लीन

हम आपको यहां पर आपको आज घर पर फेसवॉश तैयार करने का तरीका बताने जा रहे हैं. यह बहुत ही किफायती होगा.

घर पर तैयार करें ये 3 होममेड क्लींजर, स्किन से जुड़ी परेशानी होगी ठीक और फेस भी रहेगा क्लीन
खीरे और दही से भी आप अपनी स्किन को क्लीन कर सकती हैं. 

Home made cleanser : रोजाना हम अपने चेहरे को धोने के लिए केमिकल फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं. दिन में कम से कम आप दो बार इससे चेहरे को धोते होंगे. हम आपको यहां पर आज घर पर फेसवॉश (DIY Face wash) तैयार करने का तरीका बताने जा रहे हैं जो यह बहुत ही किफायती होगा. इससे आपकी स्किन पर सोने सा निखार भी आएगा. 30 मिनट के लिए सप्ताह में केवल 1 दिन लगाकर रखिए ये फेस पैक 1 महीने में दाग धब्बे होंगे छूमंतर

होममेड क्लींजर

दूध (milk face wash)

आपको बता दें कि दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर पोर्स के अंदर तक जाकर गंदगी को बाहर निकाल फेंकते हैं. बस आपको रोज सुबह कच्चे दूध में कॉटन को डुबोना है फिर फेस पर अप्लाई करना है. इससे ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. 

शहद (honey facewash)

शहद से भी आप अपनी स्किन को साफ कर सकती हैं. यह त्वचा पर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस (oxidative stress) से होने वाले डैमेज का प्रभाव कम करता है. आपको बस शहद को पूरे फेस पर मास्क की तरह अप्लाई करना है, फिर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्किन को मसाज देकर चेहरे को साफ कर लेना है. 

खीरा और दही (cucumber and yogurt)

खीरे और दही से भी आप अपनी स्किन को क्लीन कर सकती हैं.  यह दोनों चीजें त्वचा में जमी गंदगी को अंदर तक जाकर साफ करते हैं. खीरा और योगर्ट दोनों में क्लींजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो त्वचा को डीप क्लीन करते हैं. साथ ही इन दोनों की तासीर ठंडी होती है,जो त्वचा को ठंडा रखते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com