Best Celebrity Bridal Look 2024 : शादियों का सीजन है, जाहिर तौर पर जिस घर में शादी होती है उस घर में तैयारियां जोरों पर होती हैं. खासतौर से दुल्हन (Bride) के घर में. जब लड़की दुल्हन बनने वाली होती है, तब सबसे अलग और सबसे हसीन लगना चाहती है. इसी ख्वाहिश में खूबसूरत लहंगे, हैवी ज्वैलरी, फुट वियर सबकी खरीदी शुरू हो जाती है. आप भी अगर दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं तो एक बार साल 2024 के सेलिब्रेटी लुक्स (Celebrity Look) को जरूर देख डालिए. हम आपके लिए इस साल के सबसे खास और सबसे शानदार ब्राइडल लुक लेकर आए हैं. जो आपके लिए भी हेल्पफुल हो सकते हैं. तो चलिए जल्दी से देख लीजिए साल के बेस्ट 3 सेलिब्रेटी वेडिंग लुक.
साल 2024 के बेस्ट वेडिंग लुक | Celebrity Wedding Looks
सोनाक्षी सिन्हा की रेड बनारसी सिल्क साड़ी
वेडिंग लुक के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रेंडी लुक की जगह क्लासिक लुक चूज किया. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने दुल्हन लुक के लिए बनारसी सिल्क की लाल रंग की साड़ी चुनी थी. जो इन दिनों चल रहे बेज और पिंक वेडिंग आउटफिट के ट्रेंड्स के बीच सबसे अलग लग रही थी. सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी के लिए ऐसा एवरग्रीन ऑप्शन चुना जो कभी भी पुराना नहीं लगता. खास बात ये थी कि दुल्हन के लिबास में सजने के लिए उन्होंने कोई महंगी साड़ी खरीदने की जगह अपनी मम्मी की वॉर्डरोब से पुरानी बनारसी सिल्क साड़ी चुनी. इस बनारसी साड़ी पर गोल्डन जरी का वर्क था. और चांद के शेप के मोटिफ्स बने हुए थे. बनारसी साड़ी के साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने एमरल्ड गोल्ड ज्वैलरी चुनी. बालों में उन्होंने स्लीक लो बन बनाया. जिसे गजरे से सजाया.
राधिका मर्चेंट का ट्रेडिशनल पानेतर लहंगा
राधिका मर्चेंट ने अनंत अंबानी से शादी के लिए खास लुक चुना था. उनके ट्रेडिशनल लुक में भी मॉर्डन ट्विस्ट था. अपनी शादी में उन्होंने ट्रेडिशनल गुजराती लाल और सफेद कलर का पानेतर लहंगा चुना था. इस लहंगे को डिजाइन किया था अबू जानी संदीप खौसला ने. अबू जानी संदीप खौसला ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर राधिका मर्चेंट के ब्राइडल लुक वाले फोटोज पोस्ट किए हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लंहगे के डिटेल भी दिए हैं. उन्होंने लिखा कि ये पानेतर लहंगा गुजराती ट्रेडिशन की खासियत है. जिसे आइवरी कट वर्क, ट्रेलिंग घाघरा लेयर के साथ एक पांच मीटर लंबे हेड वेल के साथ तैयार किया गया है. साथ में कंधे पर डालने के लिए टिशू का दुपट्टा था. घाघरे में तीन रेड बॉर्डर डाली गई हैं. इसके बाद पूरे लहंगे पर नक्शी, सादी और जरदोजी की कढ़ाई से फ्लोरल पैटर्न बनाए गए हैं. जिन पर स्टोन्स, सिक्विन्स, तांबा टिक्कीज और लाल रेशम से सजाया गया है. सिर पर लिए दुपट्टे को जाली और कट वर्क से सजाया गया है. रेड शोल्डर दुपट्टे के साथ उनके ब्राइडल लुक को पूरा किया गया.
कृति खरबंदा का बेबी पिंक लुक
न्यूड शेड और पिंक शेड के लहंगे इन दिनों ब्राइडल ट्रेंड में हैं. लेकिन कृति खरबंदा के लुक को खास बनाने के लिए उनके बेबी पिंक लहंगे को खास ट्विस्ट दिया गया. उनके लहंगे में न्यूड पिंक के थोड़े से ज्यादा डार्क शेड को चुना गया. जिस पर गोल्डन कलर का थ्रेड वर्क भी किया गया. अपने ब्राइडल लुक को कृति खरबंदा ने मैचिंग ब्लाउज, गोल्डन ज्वैलरी और एलिगेंट लटकन के साथ कंप्लीट किया.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं