विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2017

उम्र के 20वें पड़ाव पर अक्सर करते हैं आप ये गलतियां

उम्र के 20वें पड़ाव पर अक्सर करते हैं आप ये गलतियां
नई दिल्‍ली:  आप जब जीवन के 20वें साल में होते हैं तो कई बार जाने-अनजाने में कुछ ऐसी चीजें कर जाते हैं जो आपके जीवन के लिए काफी नुकसानदायक हो जाती हैं. इनका पता हमें उस टाइम चलता है जब थोड़ी देर हो जाती है. यह दौर काफी मनोरंजक होता है. इस दौरान आप काफी इमोशनल होते हैं और भीड़ में अपनी पहचान बनाने को लेकर काफी उत्‍साहित रहते हैं. आइए जानते हैं उम्र के इस में आप कौन-कौन-सी गलतियां करते हैं...

1. इस समय आप जब इंटरव्‍यू देते हैं तो अक्सर उसमें फेल हो जाते हैं, जिसका कारण होता है घबराहट और परफेक्‍ट होने की कोशिश करना.

2. आप वीकेंड का बेसब्री से इंतजार करते हैं और जमकर खर्च करते हैं जबकि आपको इस दौरान अपने मैले कपड़े, अपनी फैली हुई चीजें समेटनी चाहिएं.

3. आप किसी को डेट करते हैं ये जानते हुए कि इस डेट से आप आने वाले समय में मुश्किल में फंस सकते हैं.

4. उम्र के इस दौर में आप अपनी गलतियां कभी स्‍वीकार नहीं करते. आप अपनी इगो को दरकिनार करके आगे नहीं बढ़ पाते.
 
giphy

5. अवकाश पर गैर जिम्मेदाराना खर्च करना, खासतौर पर उस पैसे को जिसको आपको अपने भविष्‍य के लिए सुरक्षित रखना चाहिए.

7. आप एक ऐसी जॉब ज्‍वाइन करते हैं जो आपके लिए बिल्‍कुल भी बनी नहीं है, और बस ’कुछ हाथ में आता रहेगा’ की तर्ज पर इस जॉब को चलाते रहते हैं.

8. इस दौर में आप सोशल मीडिया पर काफी बिजी रहते हैं, बस ‘लाइक’ पाने की इच्‍छा में सोशल मीडिया पर आप अपना समय बर्बाद करते हैं.
 
giphy

9. अपने सहकर्मी के साथ एक लड़ाई के बाद आप गुस्‍से में आकर अपनी जॉब छोड़ देते हैं.

10. आप अपना सेविंग अकाउंट नहीं खोलते क्योंकि आप अभी भी वित्तीय प्रबंधन से भयभीत हैं.

11. आप बहुत अधिक ड्रिंक कर लेते हैं, रैश ड्राइविंग करते हैं और अगले दिन अपने किए पर पछताते हैं.

12. टेस्‍ट के लालच में इस दौरान आप कुछ भी खा लेते हैं बिना ये सोचे-समझे कि इसका आपकी हेल्‍थ पर क्‍या असर पड़ेगा.
 
giphy

13. महत्वपूर्ण दस्तावेजों और अपने आई कार्ड को लेकर आप बेहद लापरवाह होते हैं.

14. फिट रहने के लिए आप अपने आप से रोज वादे करते है, पर ये वादे केवल सपनों में ही रह जाते हैं.

15. आप अपने करीबी को उसके गलतियां करने के बावजूद खूब चांस देते रहते हैं क्‍योंकि आप उसे खोना नहीं चाहते.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
ब्रेकफास्ट से डिनर तक, पीएम मोदी की डाइट में होती हैं ये चीजें, रोजाना फिट रहने के लिए करते हैं यह वर्कआउट
उम्र के 20वें पड़ाव पर अक्सर करते हैं आप ये गलतियां
अपने फोन की सेटिंग में कर लीजिए ये बदलाव, बार-बार फोन चेक करने की लत से मिल जाएगा छुटकारा
Next Article
अपने फोन की सेटिंग में कर लीजिए ये बदलाव, बार-बार फोन चेक करने की लत से मिल जाएगा छुटकारा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com