Bhagwat Geeta Shlok: जिंदगी हर रोज कुछ नया सिखाती है. कभी हालात आसान होते हैं और कभी इतने भारी कि मन टूटने लगता है. ऐसे समय में हमें किसी ऐसे शब्द की जरूरत होती है जो अंदर एक छोटी सी रोशनी जला दे. भगवद्गीता यही काम करती है. यह हमें बताती है कि कैसे अपने मन को शांत रखना है, कैसे चिंता से दूर रहना है और कैसे हालात चाहे जैसे हों, फिर भी आगे बढ़ते रहना है. जब गीता के श्लोक पढ़ते हैं तो ऐसा लगता है जैसे कोई भरोसेमंद दोस्त धीरे से कह रहा हो कि घबराओ मत, सब ठीक होगा. बस अपना काम ईमानदारी से करते रहो और भरोसा बनाए रखो. यही बातें हमारे दिन को आसान बनाती हैं और मन को हल्का करती हैं.
क्रिसमस पर गर्लफ्रेंड को करना है खुश तो गिफ्ट में दें ये चीजें, खुशी से झूम उठेगी आपकी प्रेमिका
1. कर्म पर ध्यान रखो (Focus on your actions)
गीता कहती है कि हम बस अपना काम अच्छे से करें. जो चीज हमारे हाथ में नहीं है उसकी चिंता करने से मन उलझ जाता है. जब हम काम पर ध्यान रखते हैं तो डर कम होता है और मन हल्का महसूस होता है.
2. वैराग्य अपनाओ (Embrace detachment)
वैराग्य का मतलब दुनिया छोड़ना नहीं बल्कि चीजों से जरूरत से ज्यादा चिपकना छोड़ देना है. जब हम हल्के मन से काम करते हैं तो दबाव कम होता है और सोच साफ नजर आती है.
3. मन को शांत रखो (Keep your mind calm)
अशांत मन छोटी बातों को भी बड़ा बना देता है. थोड़ा ठहराव, थोड़ी गहरी सांसें और थोड़ा ध्यान मन को शांत कर देता है. शांत मन होने पर मुश्किलें भी आसान लगने लगती हैं.

4. विश्वास और समर्पण रखो (Have faith and surrender)
जब हम किसी ऊपरी शक्ति पर भरोसा रखते हैं तो डर और गुस्सा कम होता है. समर्पण कमजोरी नहीं बल्कि मन को शांति देने का तरीका है.
5. बदलाव को स्वीकार करो (Accept change)
सुख और दुख दोनों स्थायी नहीं होते. बदलाव को अपनाने से मन मजबूत होता है और जिंदगी थोड़ी सरल लगने लगती है.
6. सीखते रहो (Keep learning)
ज्ञान हमेशा रास्ता रोशन करता है. जो सीखने के लिए खुला रहता है, वह हर परेशानी से बाहर निकलने का तरीका ढूंढ ही लेता है.
7. डर से दूर रहो (Stay away from fear)
डर, गुस्सा और चिपकाव मन को भारी कर देते हैं. भरोसा और भक्ति धीरे-धीरे डर को मिटा देते हैं और मन को शांत बनाते हैं.
8. हिम्मत मत हारो (Do not lose courage)
कृष्ण कहते हैं- उठो, आगे बढ़ो, जीत तुम्हारे लिए ही बनी है. जब हम हिम्मत रखते हैं तो रास्ते खुद खुलने लगते हैं.
9. आशा बनाए रखो (Keep hope alive)
जैसा विश्वास रखोगे, वैसा ही फल मिलेगा. आशा मन को संभालती है और मुश्किल समय में सहारा देती है.
10. क्रोध पर काबू रखो (Control your anger)
गुस्सा मन को कमजोर कर देता है. शांत रहना ही असली ताकत है और वही हमें सही दिशा में ले जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं