WB Police Recruitment 2021: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने कांस्टेबल, लेडी कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, लेडी सब- इंस्पेक्टर और पुलिस की SI (सशस्त्र शाखा) के पदों के लिए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कांस्टेबल के लिए 8632 और SI के पदों के लिए 1088 सहित कुल 9720 रिक्तियां हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है.
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड के लिए यहां देखें- पदों की डिटेल्स
पुलिस भर्ती के लिए कुल 9720 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
कांस्टेबल - 7440 पद
लेडी कांस्टेबल - 1192 पद
पुलिस के SI (Unarmed Branch) - 753 पद
पुलिस की लेडी एसआई (Unarmed Branch)- 150 पद
पुलिस के एसआई (Armed Branch) ) - 185 पद
यहां जानें- सैलरी के बारे में
पुलिस कांस्टेबल की सैलरी - वेतन मैट्रिक्स में स्तर -6 के लिए 22,700 - 58,500 रुपये.
पुलिस सब- इंस्पेक्टर- 32,100 से 82,900 रुपये
योग्यता
कांस्टेबल- आवेदक को पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष से मध्यमा परीक्षा पास होना चाहिए.
सब- इंस्पेक्टर- आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. (पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं