WB Police Constable 2022: पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए इंटरव्यू लेटर जारी कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने कांस्टेबल, लेडी कांस्टेबल कोलकाता पुलिस - 2022 के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर आज, 8 जनवरी को जारी कर दिया है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू 18 जनवरी 2024 से शुरू होंगे. जिन उम्मीदवारों ने पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सफल रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in के माध्यम से डब्ल्यूबी पुलिस कांस्टेबल इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार पोर्टल पर अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा, 'ई-कॉल लेटर उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://prb.wb.gov.in, पश्चिम बंगाल पुलिस (www.wbpolice.gov.in) और कोलकाता पुलिस (www.kolkatapolice.gov.in) से 8 जनवरी 2024 को डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार ई-कॉल लेटर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे.'
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य विभाग में कुल 2,266 रिक्तियों को भरना है. जिनमें से 1,410 रिक्तियां कांस्टेबल पद के लिए और 856 रिक्तियां महिला कांस्टेबल के लिए हैं.
UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से
पश्चिम बंगाल कांस्टेबल इंटरव्यू कॉल लेटर 2022 कैसे डाउनलोड करें | How to download West Bengal Constable Interview Call Letter 2022
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर "Recruitment to the post of Constables and Lady Constables in Kolkata Police 2022." क्लिक करें.
इसके बाद, “साक्षात्कार के लिए ई-कॉल लेटर डाउनलोड करें” पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं