विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2024

UIIC ने एडमिनस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, 250 पदों के लिए डिग्री वाले करें आवेदन, पूरी जानकारी यहां 

UIIC AO Recruitment 2023: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) ने नई भर्ती निकाली है. यूआईआईसी ने एडमिनस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट) के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

UIIC ने एडमिनस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, 250 पदों के लिए डिग्री वाले करें आवेदन, पूरी जानकारी यहां 
UIIC Recruitment 2023: यूआईआईसी ने एडमिनस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

UIIC AO Recruitment 2023: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) ने नई भर्ती निकाली है. यूआईआईसी ने एडमिनस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट) के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए एडमिनस्ट्रेटिव ऑफिसर के कुल 250 पदों को भरा जाएगा. यूआईआईसी ने एडमिनस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट) के पदों पर भर्ती ऑनलाइन टेस्ट के जरिए करेगा. ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन फरवरी 2024 में किया जाएगा, जिसकी तारीख यूआईआईसी जल्द ही जारी करेगा. उम्मीदवार ऑनलाइन टेस्ट की वास्तविक तिथि (अस्थायी) से 10 दिन पहले अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से 

UIIC Recruitment 2023: जरूरी योग्यता और उम्र 

उम्मीदवारों के पास 31 दिसंबर, 2023 तक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों (एससी / एसटी वर्ग के लिए 55%) के साथ डिग्री हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो.

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 31 दिसंबर 2023 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांगजनों को दस साल की छूट है. 

IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल ने 10वीं पास के लिए निकाली भर्ती, 400 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू

UIIC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के सभी उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजनों और पीएसजीआई कंपनी के पर्मानेंट उम्मीदवारों को मात्र 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

UIIC Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया 

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड उम्मीदवारों की भर्ती ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से करेगा. ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा.

UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में सरकारी नौकरी, 283 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, Apply करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com