यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन NDA और NA एग्जाम की नोटिफिकेशन आज जारी करेगा. यूपीएससी (UPSC) एग्जाम से जुड़ी तमाम जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी करेगा. NDA और NA एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन पहले 10 जून को जारी होने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. अब ये नोटिफिकेशन आज जारी की जाएगी. एनडीए और भारतीय नौसेना अकेडमी में सेना, नौसेना और वायु सेना की भर्ती के लिए ये परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है. बता दें कि एनडीए और भारतीय नौसेना अकेडमी के लिए परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. लेकिन इस बार ये परीक्षा सिर्फ एक ही बार कराई जाएगी.
यूपीएससी (Union Public Service Commission) ने बीते दिनों एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया था कि एनडीए और एनए परीक्षा (I) और एनडीए और एनए परीक्षा (II) दोनों के लिए ही एग्जाम 6 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. यूपीएससी ने ये भी बताया था कि इस साल नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नौसेना अकेडमी (NA) में उम्मीदवारों के चयन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी.
बता दें कि यूपीएससी (UPSC) ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में बदलाव किया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून है. हालांकि, आज नई अंतिम तिथि की घोषणा की जा सकती है. एनडीए और एनए एग्जाम का नोटिफिकेशन सबसे पहले 8 जनवरी को जारी किया गया था, जिसका एग्जाम 19 अप्रैल को होने वाला था. लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते ये एग्जाम स्थगित कर दिया गया था.
वहीं, सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की बात करें तो ये परीक्षा अब 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इसके बाद मेन एग्जाम जनवरी के महीने में होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं