UPSC Civil Services Preliminary Exam Postponed: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम देने के इच्छुक लाखों उम्मीदवार लंबे समय से एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. UPSC ने सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम को स्थगित कर दिया है. एग्जाम की नई तारीख की घोषणा 20 मई को की जाएगी. बता दें कि सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम पहले 31 मई को होने वाला था. लेकिन अब ये एग्जाम स्थगित कर दिया गया है.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज कहा, "31 मई को आयोजित होने वाला सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम स्थगित हो गया है. एग्जाम की नई तारीखों के बारे में निर्णय स्थिति का जायजा लेने के बाद 20 मई को लिया जाएगा."
UPSC के शेड्यूल के मुताबिक, सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड इस हफ्ते जारी होने वाले थे, लेकिन अब ये एग्जाम स्थगित हो गया है. सिविल सर्विस का प्रीलिमिनरी एग्जाम देने वाले कई उम्मीदवारों ने कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते कमीशन से एग्जाम पोस्टपोन करने के बारे में अनुरोध किया था.
बता दें कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया था कि परीक्षा को री-शेड्यूल करते समय उम्मीदवारों को पर्याप्त समय दिया जाएगा, ताकि उन्हें अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पडे़.
इसके अलावा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन भी जूनियर इंजीनियरिंग (पेपर-1) एग्जामिनेशन, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी औऱ डी एग्जाम, और कंबाइंडहायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के स्किल टेस्ट की घोषणा कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं