UPSC ने एनडीए और एनए 1 (UPSC NDA & NA I) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा (UPSC NDA Exam) के माध्यम से 392 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 फरवरी 2019 है. आप 4 फरवरी शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि नेशनल डिफेंस एकेडमी (UPSC NDA) के लिए 342 पद और इंडियन नेवल अकेडमी (UPSC NA) के लिए 50 पद आरक्षित हैं. इसमें इंडियन आर्मी के लिए 208, इंडियन एयर फोर्स के लिए 92 और इंडियन नेवी के लिए 42 पद शामिल हैं. इन पदों पर 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.
नेशनल डिफेंस एकेडमी- 342 पद
इंडियन नेवल अकेडमी- 50 पद
कुल पदों की संख्या
392 पद
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन 3 चरण में होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल 2019 को किया जाएगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम से 3 सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा को पास करने वालों को आर्मी, नेवी और वयुसेना का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. इसके लिए उन्हें NDA के 143वें कोर्स और Indian Naval Academy के 105वें में कोर्स में एडमिशन मिलेगा.
ऐसे करें आवेदन
आप वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
UPSC NDA & NA I से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
MSBTE Winter Diploma Result 2018: मोबाइल पर एक क्लिक में यूं चेक करें डिप्लोमा का रिजल्ट
RRB ALP Exam City: जारी हुई परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं