विज्ञापन

UPSC IFS Mains 2024: भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, परीक्षा 24 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक चलेगी

UPSC IFS Mains 2024: यूपीएससी ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (UPSC IFS) मुख्य परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं.

UPSC IFS Mains 2024: भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, परीक्षा 24 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक चलेगी
UPSC आईएफएस मेंस 2024 एग्जाम शेड्यूल जारी, भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 24 नवंबर से शुरू    
नई दिल्ली:

UPSC IFS Mains 2024 Exam Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आईएफएस यानी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (UPSC IFS) मुख्य परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी आईएफएस मेंस परीक्षा 24 नवंबर से शुरू होगी और 1 दिसंबर 2024 को समाप्त होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी आईएफएस मेंस 2024 एग्जाम शेड्यूल को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Sarkari Naukri: अनपढ़ों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक करना होगा अप्लाई

यूपीएफसी आईएफएस 2024 एग्जाम शेड्यूल (IFS Mains Exam Schedule)

शेड्यूल के मुताबिक 24 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट और दूसरे शिफ्ट में जनरल इंग्लिश की  परीक्षा होगी. 26 नवंबर 2024 को पहलली शिफ्ट में मैथमेटिक्स पेपर-I/ स्टैटिस्टिक्स पेपर-I/ जूलॉजी पेपर -I और दूसरे शिफ्ट में मैथमेटिक्स पेपर-II/ स्टैटिस्टिक्स पेपर-II/ जूलॉजी पेपर -II, 27 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट में सिविल इंजीनियरिंग पेपर-I/ बॉटनी पेपर-I और दूसरी शिफ्ट में सिविल इंजीनियरिंग पेपर-II/ बॉटनी पेपर- II, 28 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पेपर –I / एनिमल हसबैंडरी एंड वेटरनरी साइंस पेपर- I/ फिजिक्स पेपर-I, वहीं दूसरे शिफ्ट में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पेपर-II/ एनिमल हसबैंडरी एंड वेटरनरी साइंस पेपर-II/ फिजिक्स पेपर- II, 29 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट में एग्रीकल्चर पेपर- I/ फॉरेस्ट्री पेपर - I और दूसरे शिफ्ट में एग्रीकल्चर पेपर- II/ फॉरेस्ट्री पेपर –II, 30 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट में जियोलॉजी पेपर-I की परीक्षा और दूसरे शिफ्ट में जियोलॉजी पेपर-II की परीक्षा होगी. वहीं 1 दिसंबर 2024 को केमिस्ट्री पेपर- I/ केमिकल इंजीनियरिंग पेपर–I/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर –I परीक्षा होगी जबकि दूसरे शिफ्ट में केमिस्ट्री पेपर- I/ केमिकल इंजीनियरिंग पेपर –I/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर –I परीक्षा होगी. 

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, 48 लाख उम्मीदवार कर रहे इंतजार, आई बड़ी अपडेट

क्या है आईएफएस 

यूपीएससी द्वारा आईएफएस प्रिलिमनरी परीक्षा 2024 (IFS Preliminary Exam 2024) का आयोजन 17 जून 2024 को किया गया था. उम्मीदवारों को 5 सितंबर तक डीएएफ जमा करना था. बता दें कि भारतीय वन सेवा ( आईएफएस ) भारत की प्रमुख वन सेवा है. इसका गठन अखिल भारतीय सेवा अधिनियम, 1951 के तहत वर्ष 1966 में किया गया था. यूपीएससी हर साल आईएफएस परीक्षा का आयोजन करता है.  

RRB Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी के 11 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन 

यूपीएससी आईएफएस मेंस 2024 एग्जाम शेड्यूल 2024 ऐसे डाउनलोड करें ( How to check the UPSC IFS Mains exam schedule 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, नया क्या है टैब पर जाएं.

  • इसके बाद ‘Examination Time Table: Indian Forest Service (Main) Examination, 2024' लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर आईएफएस एग्जाम शेड्यूल 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
SSC CGL Answer Key 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर-की लिंक अभी तक नहीं हुआ एक्टिव, अभ्यर्थी हुए परेशान, एसएससी ने बताई ये वजह 
UPSC IFS Mains 2024: भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, परीक्षा 24 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक चलेगी
एक गरीब किसान के बेटे ने क्रैक की UPSC परीक्षा, तीसरे अटेम्पड में ही बन गया IAS, हासिल किया AIR 239 रैंक  
Next Article
एक गरीब किसान के बेटे ने क्रैक की UPSC परीक्षा, तीसरे अटेम्पड में ही बन गया IAS, हासिल किया AIR 239 रैंक  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com