यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नौसेना अकेडमी (NA) एग्जाम के लिए नोटिस जारी कर दिया है. इन परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अब 6 जुलाई है. एनडीए (NDA) और एनए (NA) एग्जाम के लिए नोटिस इस साल दूसरी बार जारी किया गया है. एनडीए और भारतीय नौसेना अकेडमी में सेना, नौसेना और वायु सेना की भर्ती के लिए ये परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है. बता दें कि एनडीए और भारतीय नौसेना अकेडमी के लिए परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. लेकिन इस बार ये परीक्षा सिर्फ एक ही बार कराई जाएगी.
एनडीए और एनए परीक्षा (I) और एनडीए और एनए परीक्षा (II) दोनों के लिए ही एग्जाम 6 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इस साल नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नौसेना अकेडमी (NA) में उम्मीदवारों के चयन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस एग्जाम के माध्यम से कुल 413 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
उम्मीदवार जो फर्स्ट एनडीए और एनए एग्जाम के लिए आवेदन कर चुके हैं और अब इस बार भी आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए यूपीएससी (UPSC) ने गाइडलाइन्स जारी की हैं. यूपीएससी के मुताबिक, एनडीए और एनए परीक्षा (I) के उम्मीदवार जो एनडीए और एनए परीक्षा (II) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इस बात का ध्यान रखें कि एनडीए और एनए (II) 2020 आवेदन के अनुसार उनकी तस्वीर, हस्ताक्षर, केंद्र और फोटो आईडी का उपयोग केंद्र अलॉट करने और भविष्य में जरूरत पड़ने पर किया जाएगा और उन्हें परीक्षा के लिए उपस्थित होने के दौरान इस आईडी को ले जाने की सलाह दी जाती है. "
एनडीए और एनए एग्जाम का नोटिफिकेशन सबसे पहले 8 जनवरी को जारी किया गया था, जिसका एग्जाम 19 अप्रैल को होने वाला था. लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते ये एग्जाम स्थगित कर दिया गया था. वहीं, सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की बात करें तो ये परीक्षा अब 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इसके बाद मेन एग्जाम जनवरी के महीने में होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं