UPSC CSE Main 2022: upsc.gov.in पर जारी हुए यूपीएसई इंटरव्यू ई-समन लेटर, ऐसे करें डाउनलोड  

UPSC Civil Services Exam 2022: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार जो आगामी यूपीएससी इंटरव्यू व पर्सनैलिटी टेस्ट में भाग लेने जा रहे हैं, यूपीएससी ई-समन लेटर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड करना होगा.

UPSC CSE Main 2022: upsc.gov.in पर जारी हुए यूपीएसई इंटरव्यू ई-समन लेटर, ऐसे करें डाउनलोड  

UPSC CSE Main 2022: upsc.gov.in पर जारी हुए यूपीएसई इंटरव्यू ई-समन लेटर

नई दिल्ली:

UPSC Civil Services Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2022 ई-समन लेटर जारी कर दिया है. ई-समन लेटर  फेज 2 पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए जारी किया गया है. यह लेटर सिविल सेवा परीक्षा मुख्य में उत्तीर्ण 918 उम्मीदवारों के जारी किया गया है. इन उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टेस्ट 13 मार्च से 21 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किया जाएगा. इन 918 उम्मीदवारों का ई-समन लेटर आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट व इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को वेबसाइट से यूपीएससी ई-समन पत्र डाउनलोड करना होगा. 

IAF Agniveer Vayu 2023 Results: अग्निवीर वायु रिजल्ट के साथ जारी हुआ फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

यूपीएससी ने इससे पहले सूचित किया था कि इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ट्रैवल का किराया भी दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सेकेंड/स्लीपर श्रेणी (Mail Express) के ट्रेन का किराए दिया जाएगा.

बाकी उम्मीदवारों के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल नियत समय में (अप्रैल 2023 में) जारी किया जाएगा. पीटी टेस्ट में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेजों की ओरिजनल और फोटो कॉपी लेकर जानी होगी. 

SSC MTS Recruitment 2023: आज है एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख, 12523 रिक्तियां

UPSC Civil Services Exam 2022: ई-समन लेटर ऐसे डाउनलोड करें

1.यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

2.फिर होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 ई-समन लेटर लिंक पर क्लिक करें.

3.अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.ई-समन लेटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.अंत में ई समन लेटर को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com