UPSC Prelims Exam 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) का सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम कोरोनावायरस लॉकडाउन (Corona Lockdown) के चलते स्थगित कर दिया गया था. तभी से उम्मीदवार परीक्षा की नई तारीखों को इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि यूपीएससी 20 मई को सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम (UPSC Prelims Exam) की तारीखों की घोषणा करेगा. इस बारे में खुद यूपीएससी (UPSC) ने कुछ समय पहले एक नोटिशफिकेशन जारी करके बताया था कि सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की तारीखों की घोषणा हालातों का जायज़ा लेने के बाद 20 मई को की जाएगी.
UPSC की नोटिफिकेशन में बताया गया था, "31 मई को आयोजित होने वाला सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम स्थगित हो गया है. एग्जाम की नई तारीखों के बारे में निर्णय स्थिति का जायजा लेने के बाद 20 मई को किया जाएगा." बता दें कि सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं.
यूपीएससी का सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम पहले 31 मई को आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते इस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था. इसके साथ ही इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम भी स्थगित कर दिया गया था. बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर करता है. प्रीलिमिनरी एग्जाम में लिखित परीक्षा होती है, जबकि मेन एग्जाम में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड भी होता है.
सिविल सर्विस एग्जाम की तारीखों की घोषणा होने के बाद यूपीएससी (UPSC) उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
बता दें कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया था कि परीक्षा को री-शेड्यूल करते समय उम्मीदवारों को पर्याप्त समय दिया जाएगा, ताकि उन्हें अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पडे़.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं