संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम 1 2019 का फाइनल रिजल्ट (UPSC CDS (I) 2019 Final Result) जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 267 उम्मीदवार पास हुए हैं. इनमें से 176 उम्मीदवारों ने 111वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुष) के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं, 91 उम्मीदवारों ने 25वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स महिला (नॉन टेक्नीकल) के लिए क्वालीफाई किया है. चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है. ये लिस्ट पीडीएफ फॉर्म में है और पास होने वाले उम्मीदवारों के नाम इसमें दिए गए हैं. सीडीएस परीक्षा (UPSC CDS I Exam 2019) के माध्यम से उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री ऐकेडमी देहरादून, इंडियन नेवल एकेडमी, एयर फोर्स ऐकेडमी हैदराबाद और ऑफिसर्स ट्रेनिंग ऐकेडमी चेन्नई के लिए चुना जाता है.
UPSC CDS Final Result 2019 ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
UPSC CDS (I) Exam 2019 Final Result
- अब एक लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- इस लिस्ट में अपना नाम सर्च करें.
- अगर इसमें आपका नाम है तो आपका सेलेक्शन हो गया है.
ऐसे होती है परीक्षा
कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा 2 स्तरों पर होती है. पहले लिखित परीक्षा होती है और इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
अन्य खबरें
UPSC Recruitment 2020: यूपीएससी ने विभिन्न मंत्रालयों के लिए निकाली है वैकेंसी, यहां से करें अप्लाई
जामिया यूनिवर्सिटी की रेजिडेंशियल एकेडमी में कोचिंग कर रहे 54 छात्रों ने क्लियर किया UPSC Mains
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं