विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2023

UPSC ने स्टेनोग्राफर 2022 परीक्षा तिथि का किया ऐलान, इस तारीख को होगी परीक्षा 

UPSC Stenographer 2022 Exam: यूपीएससी ने स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2022 की तिथि का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवार एग्जाम शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. 

UPSC ने स्टेनोग्राफर 2022 परीक्षा तिथि का किया ऐलान, इस तारीख को होगी परीक्षा 
UPSC ने स्टेनोग्राफर 2022 परीक्षा तिथि का किया ऐलान
नई दिल्ली:

UPSC Stenographer 2022 Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एसओ स्टेनोग्राफर परीक्षा 2022 की तिथि का ऐलान कर दिया है. यूपीएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2022 (UPSC Stenographer Recruitment Exam 2022) का शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तिथि की जांच कर सकते हैं. यूपीएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 11 मार्च 2023 को किया जाएगा. आयोग ने अभी सिर्फ परीक्षा तिथि का ऐलान किया है, इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 

UPSC Stenographer 2022 एग्जाम का टाइमटेबल इस लिंक से चेक करें

यूपीएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2022 (UPSC Stenographer admit card 2022) का एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा. इसे उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि की मदद से वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. 

AIIMS Recruitment 2023: एम्स रायपुर में 112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सैलरी मिलेगी 67 हजार से अधिक  

यूपीएससी स्टेनोग्राफर 2022 परीक्षा पैटर्न 

यूपीएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 11 और 12 मार्च को किया जाएगा. 11 मार्च को परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दोपहर 2 बजे की परीक्षा शाम 4 बजे तक होगी. इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे. सभी पेपर ऑब्जेक्टिव होंगे. दो पेपर 150-150 अंकों के जबकि एक पेपर 200 अंकों का होगा. 12 मार्च को होने वाली परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा में भारत के संविधान, सरकार की मशीनरी, सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान, संसद में अभ्यास और प्रक्रियाएं और आरटीआई अधिनियम का ज्ञान 2005 आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे.

भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार IV, V, VI, VII और IX श्रेणी के सभी उम्मीदवारों को हिंदी या इंग्लिश में 100 शब्द प्रति मिनट से शॉर्टहैंड टेस्ट में क्वालिफाइ करना होगा. 

BSNL Recruitment 2023: बीएसएनएल ने कहा जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर भर्ती की अधिसूचना FAKE

UPSC SO Steno 2022 exam date: ऐसे डाउनलोड करें

1.यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.  

2.होमपेज पर, व्हाट्स न्यू सेक्शन देखें.

3.परीक्षा समय सारणी वाले लिंक पर क्लिक करें:  SO-Steno (GD-B-GD-I) LDCE - 2018

4.परीक्षा समय सारणी पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी.

5.परीक्षा के दिन, तिथि और समय के बारे में जानें.

6.भविष्य के संदर्भ के लिए शेड्यूल का प्रिंटआउट लें.

CTET 2022 Notification: सीबीएसई ने UPSC, NTA से परीक्षा तिथियों में टकराव से बचने का किया अनुरोध 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com