AIIMS Recruitment 2023: एम्स रायपुर में 112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सैलरी मिलेगी 67 हजार से अधिक  

AIIMS Recruitment 2023: एम्स रायपुर ने नॉन एकेडमिक पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. 

AIIMS Recruitment 2023: एम्स रायपुर में 112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सैलरी मिलेगी 67 हजार से अधिक  

AIIMS Recruitment 2023: एम्स रायपुर में 112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली:

AIIMS Recruitment 2023: एम्स रायपुर ने नॉन एकेडमिक के कुल 112 पदों पर भर्ती निकाली है. एम्स ने इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. चयनित उम्मीदवार को 67,700 रुपये (लेवल-11, सेलनंबर. 01 As per 7th CPC) के साथ अन्य भत्ते मिलेंगे. इच्छुक उम्मीदवार एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट  aiimsraipur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2023 से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 31 जनवरी 2023 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

AIIMS Recruitment 2023 नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

शैक्षणिक योग्यता

एम्स रायपुर की इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमडी या एमएस या डीएनबी या संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. 

स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के लिए, कम्युनिटी मेडिसिन में एमडी या डीएनबी डिग्री होनी चाहिए. 

वहीं डेंटिस्ट्री के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पेडोडोंटिक्स / पीडियाट्रिक्स एंड प्रीवेंटिव डेंटिस्ट्री/ कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स में एमडीएस हो. 

अधिकतम  आयु 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 साल होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, ईडब्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये मिलेंगे. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं मिलेगा. 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. 

Sainik School Admit Card 2023: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड aissee.nta.nic.in पर जारी, Direct link से डाउनलोड करें

AIIMS Recruitment 2023: ऐसे आवेदन करें

1.आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाएं.

2.होमपेज पर विज्ञापन सेक्शन में जाएं.

3.रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.

4.अब आवेदन पत्र भरें.

5.सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

6.आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

7.डाउनलोड करें और भविष्य के उद्देश्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.