UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एक बार फिर सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, इस भर्ती परीक्षा में पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 16 से 28 फरवरी तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में विज्ञापन संख्या (Under Advt NO. 02/2020-2021) के अनुसार निकाली गई है. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से 2020 से शुरू की गई थी, जिसकी पहले अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2020 थी. आयोग ने इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया दोबारा से 16 फरवरी से शुरू की है, जो 28 फरवरी तक चलेगी. आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 128 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें इतिहास उर्दू इंग्लिश मैथ्स होमसाइंस जुलॉजी ज्योग्राफी फिजिक्स केमिस्ट्री बॉटनी कॉमर्स एजुकेशन सोशियोलॉजी संस्कृत हिंदी विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.
योग्यता ( Eligibility)
किसी मान्ता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और संबंधित विषय के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त हो. इसके अलावा नेट/स्लेट/पीएचडी परीक्षा उत्तीर्ण की हो.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये है. वहीं एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 65 रुपये और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये देने होंगे. शुल्क का भुगतान राजस्थान ई मित्र पोर्टल पर नकद के माध्यम से या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
आयु सीमा (Age Limit )
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है.
चयन ( Selection)
सहायक प्रोफेसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा 15 मार्च 2022 को आयोजित किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन (Application Process)
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. इसके बाद, अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है 'उच्च शिक्षा विभाग, यूपी में सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें. विज्ञापन संख्या के तहत 02/2020-2021(RE-OPEN)' होमपेज पर फ्लैश हो रहा है. खुलने वाले नए वेबपेज पर ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक कर आवेदन करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं