उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने लेक्चरर और स्पोकपर्सन पदों के लिए अपनी वेबसाइट यानी uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई 2021 तक जमा कर सकते हैं. UPPSC लेक्चरर भर्ती लेक्चरर भर्ती, आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा-2021 के माध्यम से की जाएगी.
इस भर्ती के जरिए कुल 124 रिक्तियां भरी जाएंगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए थी. आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1981 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद नहीं होना चाहिए.
योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएसन डिग्री या ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसका उल्लेख उम्मीदवारों द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र के संबंधित कॉलम में किया जाना चाहिए.
यहां पढ़ें जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत - 18 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 19 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 15 जुलाई 2021
लेक्चरर के इतने पदों पर निकली भर्ती
फिजिक्स - 30 पद
केमिस्ट्री - 26 पद
बायोलॉजी - 33 पद
मैथ - 35 पद
UPPSC लेक्चरर सैलरी
चुने गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 9300-34800 रुपये सैलरी दी जाएगी.
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.
चयन लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा. आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा की तिथि और केंद्र की सूचना उम्मीदवारों को उनके प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार 18 जून से 19 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं