विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2021

UPPSC ने जारी किए यूपी टेक्निकल एजुकेशन भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

UPPSC Admit Card 2021:​ UPPSC की ओर से टेक्निकल एजुकेशन सर्विस परीक्षा का आयोजन  22 दिसंबर 2021 को किया जाना हैं.

UPPSC ने जारी किए यूपी टेक्निकल एजुकेशन भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
यूपी टेक्निकल एजुकेशन भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए गए जारी
नई दिल्ली:

UPPSC Admit Card 2021:​ उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Uttar Pradesh Public Service Commission) की ओर से टेक्निकल एजुकेशन सर्विस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. ये परीक्षा देने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड (UPPSC Admit Card 2021 for Technical Education) डाउनलोड कर लें. UPPSC के अनुसार टेक्निकल एजुकेशन सर्विस परीक्षा का आयोजन  22 दिसंबर, 2021 को किया जाना हैं और जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरा हैं, वो अपना एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट  uppsc.up.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर ACTIVITY DASHBOARD लिखा हुआ दिखेगा और इसके नीचे ही CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO.A-7/E-1/2021 U.P. TECHNICAL EDUCATION (TEACHING) SERVICE EXAM.-2021 लिखा होगा.

इस लिंक पर क्लिक कर दें. एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमें उम्मीदवार को एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, पासवर्ड दर्ज जैसी जानकारी ङरने को कहा जाएगा.

ये जानकारी सही से भरके सबमिट पर क्लिक कर दें. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें लें और इनका प्रिंट निकाल लें.

ये भी पढ़ें-  SI Job Vacancy 2021: इस राज्य में सब इंस्पेक्टर के पद पर निकली हैं 306 भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

22 दिसंबर को होनी है परीक्षा

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से टेक्निकल एजुकेशन सर्विस परीक्षा के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निकल कॉलेज में प्रिंसिपल, लेक्चरर और लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्ती परीक्षा की जानी है. इस परीक्षा का आयजोन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और 12 बजे तक एग्जाम होगा. वहीं दूसरी शिफ्ट दो बजे से शुरू होगी, जो कि 4:30 बजे तक चलेगी. 

गौरतलब है कि इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया को 15 सितंबर 2021 को शुरू किया गया था और आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक चली थी. वहीं 22 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com