UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने 972 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां चिकित्सा शिक्षा विभाग समेत कई सरकारी विभागों में की जानी हैं. यूपीपीएससी की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा यूनानी और राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाओं में रिक्त पड़े विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में निकाली गई हैं. इस विभाग में 962 पदों पर भर्ती की जानी हैं. इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है, जो कि 23 दिसंबर 2021 तक चलेगी.
इन पदों पर निकली हैं भर्तियां
1.फार्म मैनेजर
2.असिस्टेंट डायरेक्टर
3.चारा विकास अधिकारी और कृषि अधिकारी
4.माइक्रोबायोलॉजिस्ट
5.मेडिकल ऑफिस
6. लेक्चरर और रीडर
आवेदन करने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर आवेदन पत्र भरा जा सकता है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद आवेदन पत्र को भरना होगा और फीस का भुगतान करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 23-11-2021
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख - 20-12-2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 23-12-2021
आयु सीमा और शिक्षा योग्यता
ये भर्तियां कई सरकारी विभागों में निकली हैं और हर पद के लिए आयु सीमा और शिक्षा योग्यता अलग-अलग है. इसलिए आप आयु सीमा और शिक्षा योग्यता की जानकारी देखने के लिए नीचे बताए गए लिंक पर जाएं. इस लिंक पर आपको आयु सीमा और शिक्षा योग्यता से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती 2021 अधिसूचना इस लिंक पर जाकर देखी जा सकती है- UPPSC Recruitment 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं