
UPPSC PCS मुख्य परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा
UPPSC PCS Mains 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मेन्स परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC PCS preliminary exam) पास की है, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.gov.in से पब्लिक सर्विस कमीशन मेन्स परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. पीसीएस मुख्य परीक्षा (PCS mains exam) का शेड्यूल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. यूपीपीएससी की पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को अब यूपीपीएससी की मेन्स परीक्षा देनी होगी और इसी परीक्षा (UPPSC PCS mains exam schedule 2022) का शेड्यूल यूपीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है.
यह भी पढ़ें
UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 383 पदों पर निकाली भर्ती, फुल डिटेल देखें
UPPSC Mines Inspector Prelims Result 2022: माइन्स इंस्पेक्टर प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे uppsc.up.nic.in पर जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
UPPSC PCS Mains Result 2022: यूपी पीएसएस मेंस परीक्षा में सफल रहे 1070 अभ्यर्थी, इंटरव्यू का आयोजन मार्च में
इस साल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की यूपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में 5 हजार से ज्यादा उम्मीदवार सफल रहे हैं. अब ये 5922 योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे. यूपी लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट ( UPPSC Prelims result) 27 जुलाई को जारी किया था.
आयोग पीसीएस मेन्य परीक्षा (UPPSC PCS Mains exam) का आयोजन 27 सितंबर और 11 अक्टूबर 2022 को करेगा. पीसीएस की मुख्य परीक्षा ( PCS mains exam 2022) दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
बता दें कि यह भर्ती अभियान कंबाइंड स्टेट/ अपर सबऑर्डिनेट सर्विस के लिए 394 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. यूपीपीएससी की इस भर्ती परीक्षा के लिए 60, 2974 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. हालांकि प्री परीक्षा में 329310 उम्मीदवार ही उपस्थित रहें.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कब बोलेंगे प्रधानमंत्री?