UPPSC APO 2022: यूपीपीएससी एपीओ इंटरव्यू लेटर रिलीज, 69 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे इंटरव्यू

UPPSC APO 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) उत्पीड़न अधिकारी परीक्षा 2022 के लिए इंटरव्यू लेटर जारी कर दिया है. इंटरव्यू 12 जून से 16 जून तक आयोजित किया जाएगा. 

UPPSC APO 2022: यूपीपीएससी एपीओ इंटरव्यू लेटर रिलीज, 69 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे इंटरव्यू

UPPSC APO 2022: यूपीपीएससी एपीओ इंटरव्यू लेटर रिलीज

नई दिल्ली:

UPPSC APO 2022 interview letter: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपीपीएससी एपीओ इंटरव्यू लेटर जारी कर दिया है. आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Persecution Officer) उत्पीड़न अधिकारी परीक्षा 2022 के लिए इंटरव्यू लेटर जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी एपीओ कॉल लेटर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवारों को रोल नंबर और इंटरव्यू तारीख के हिसाब से इंटरव्यू में शामिल होना होगा.

UPPSC APO 2022 interview letter

UPPSC APO 2022: इंटरव्यू की तारीख

जिन आवेदकों को एपीओ मुख्य परीक्षा 2022 में योग्य घोषित किया गया है, उन्हें इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. इंटरव्यू का आयोजन जून माह में किया जाएगा. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीपीएससी एपीओ इंटरव्यू 12 जून से 16 जून तक आयोजित किया जाएगा. 

BPSC Recruitment 2023: बिहार में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती, 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट

UPPSC APO 2022: दो पालियों में होगा इंटरव्यू

यह इंटरव्यू दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली का इंटरव्यू सुबह 9 बजे और दोपहर पाली का इंटरव्यू 1 बजे आयोजित किया जाएगा. 

UPPSC APO 2022: पदों की संख्या

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस भर्ती अभियान के जरिए सहायक अभियोजन अधिकारी के कुल 69 पदों को भरेगा.

BPSC Recruitment 2023: बीपीएससी ने मुख्य परीक्षा में प्रश्नों की संख्या घटाई, 150 की जगह 120 प्रश्नों का देना होगा जवाब

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Coalfield Limited Recruitment 2023: कोलफील्ड में 10वीं, 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 608 पदों के लिए Apply करें

यूपीपीएससी एपीओ इंटरव्यू लेटर कैसे डाउनलोड करें | How to download APO 2022 interview letter

  • सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर, “इंटरव्यू लेटर-  CLICK HERE TO DOWNLOAD INTERVIEW LETTER FOR ADVT.NO. A-3/E-1/2022, ASSISTANT PROSECUTION OFFICER EXAM-2022” पर क्लिक करें 
  • अब उम्मीदवार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें
  • इसके बाद यूपीपीएससी एपीओ इंटरव्यू लेटर देखें और डाउनलोड कर लें. 
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.