
Sarkari Naukri In UP: यूपी पुलिस में कुल 120 पदों पर की जानी है भर्ती
UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर भर्ती निकालने से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया था और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( यूपीपीबीपीबी) की ओर से नोटिस जारी कर 20 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की बात कही गई थी. लेकिन बाद भी इस तारीख को बदल दिया गया था और 27 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने का ऐलान किया था. वहीं आज यानी 27 जनवरी से कर्मशाला कर्मचारी (UP Police Workshop Staff Recruitment 2022) पद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी लोग यूपी पुलिस में नौकरी (Sarkari Naukri In UP) की तलाश कर रहे हैं. वो इस मौके पर जाने न दें और आवेदन कर दें. कर्मशाला कर्मचारी के पद पर ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है.
यह भी पढ़ें
UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, नई डेट यहां से जानें
Sarkari Naukri In UP: यूपी पुलिस में असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर निकली हैं भर्ती, 28 फरवरी तक कर दें आवेदन
Police Bharti 2022: कांस्टेबल के कुल 487 पदों पर निकली हैं भर्तियां, ये होगी आवेदन प्रक्रिया
ये है आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पुलिस में कर्मशाला कर्मचारी के पदों के लिए आवेदन करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर जाएं.
होमपेड पर आवेदन करने का लिंक दिया गया होगा. हालांकि आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण करना होगा. जिसके बाद ही वो आवेदन कर सकेंगे
पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करें और ऐप्लीकेशन में पूछी गई जानकारी को सही से भरकर सबमिट कर दें.
ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा जो कि 400 रुपये का है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख
आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 तक की है, इसलिए जो लोग कर्मशाला कर्मचारी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, समय रहते फॉर्म को भर दें.
120 पदों पर होगी भर्ती
कर्मशाला कर्मचारी (वर्कशॉप स्टाफ) के 120 पद ये भर्ती की जानी है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल पास करना अनिवार्य है. साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ किया होना चाहिए. आयु 1 जुलाई 2022 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.