UP Police Constable Exam 2024 Updates: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. आज परीक्षा का पहला दिन है और प्रशासन ने परीक्षा केंद्र पर कड़े इंतेजाम किए हैं. पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म हो चुकी और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा कुछ ही देर में यानी दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों की जबरदस्त चेकिंग हो रही है. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों के जूते-चप्पल उतरवाकर चेकिंग की जा रही है. यही नहीं लड़के-लड़कियों के हाथों में बंधे कलावे और राखी भी काट दी गई है. उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र के भीतर एंट्री दी जा रही है. पहले दिन की परीक्षा में करीब 9 लाख 60 हजार उम्मीदवार भाग ले रहे हैं.
एआई से डमी कैंडिडेट्स की पहचान
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में किसी भी तरह की धांधली को रोकने के लिए एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है. डमी कैंडिडेट्स की पहचान के लिए एआई की मदद ली जा रही है. उम्मीदवारों की फोटो को एआई से क्रास चेक किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले सभी उम्मीदवारों का केवाईसी वेरिफिकेशन किया जा रहा है. बायोमेट्रिक अटेंडेंस के साथ उम्मीदवारों के आधार कार्ड को भी चेक किया जा रहा है.
स्टेट कंट्रोल रूम से निगरानी
पिछली बार पेपर लीक के चलते योगी सरकार को यह परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी थी. इसलिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. हर परीक्षा केंद्र पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम को जिलास्तर के मुख्य जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है और जिलों के कंट्रोल रूम पर स्टेट कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर मैजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी द्वारा पेपर पहुंचाया जा रहा है.
31 अगस्त तक चलेगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों के लिए हो रही है. परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. पहले दिन की परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं