उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने निकाली इंजीनियर, स्टेनोग्राफर और अकाउंट असिस्टेंट के 515 पदों पर भर्ती

उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने निकाली इंजीनियर, स्टेनोग्राफर और अकाउंट असिस्टेंट के 515 पदों पर भर्ती

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन : Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission - UKSSSC) ने इंजीनियर, स्टेनोग्राफर और अकाउंट असिस्टेंट के 515 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 515

क्र.सं.पदरिक्तियां
1सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल) ट्रेनी242 पद
2सीनियर इंजीनियर (सिविल) ट्रेनी26 पद
3सीनियर इंजीनियर (आईटी) ट्रेनी7 पद
4तकनीशियन ग्रेड II ट्रेनी80 पद
5स्टेनोग्राफर ग्रेड III10 पद
6असिस्टेंट अकाउंटेंट40 पद
7असिस्टेंट अकाउंटेंट/ जूनियर संपरीक्षक68 पद
8ड्राफ्ट्समैन19 पद
9सिविल सीनियर इंजीनियर20 पद
10केमिस्ट3 पद
 
 
आयु सीमा:
क्र.सं.पदआयु सीमा
1पद संख्या 1 से 818 से 42 वर्ष
2पद संख्या  9 और 1021 से 42 वर्ष
 
 
शैक्षणिक योग्यता:
UKSSSC ने इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता उपर्युक्त पदों के अनुसार निर्धारित की है. इससे संबंधित  पूरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदआयु सीमा
1पद संख्या 1 से 39300- 34800/-, GP- 4600/-
2पद संख्या 4 से 85200- 20200/-, GP- 2600/-
3पद संख्या 9 और 109300- 34800/-, GP- 4600/-
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्यरुपये 300/-
2ओबीसीरुपये 300/-
3अनुसूचित जातिरुपये 150/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 150/-
 
ऐसे करें आवेदन:
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन : Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission - UKSSSC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने अभ्यर्थी  UKSSSC की वेबसाइट पर लॉग-इन कर 31 अक्टूबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com