विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2022

UKPSC Recruitment 2022: यूकेपीएससी ने बढ़ाई इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, जल्दी करें अप्लाई

UKPSC Patwari, Lekhpal Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने पटवारी / लेखपाल 2022 के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है.

UKPSC Recruitment 2022: यूकेपीएससी ने बढ़ाई इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, जल्दी करें अप्लाई
UKPSC Patwari, Lekhpal Recruitment 2022: दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, जबकि पटवारी और लेखपाल के पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 28 वर्ष और 35 वर्ष है.

UKPSC Patwari, Lekhpal Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने पटवारी / लेखपाल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को अब आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त समय दिया गया है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की नई अंतिम तारीख 10 नवंबर निर्धारित की गई है, इसके पहले समय सीमा 4 नवंबर तक थी. भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जारी किया आंसर की, करें डाउनलोड

यूकेपीएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 563 रिक्तियों को भरने का रखा गया है, जिनमें से 391 रिक्तियां पटवारी के पद के लिए और 172 लेखपाल के पद के लिए हैं. विस्तृत अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है. 

UKPSC Patwari, Lekhpal Recruitment 2022: कौन है पात्र 

आयु सीमा: दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, जबकि पटवारी और लेखपाल के पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 28 वर्ष और 35 वर्ष है.

योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

UKPSC Patwari, Lekhpal Recruitment 2022: यूकेपीएससी पटवारी लेखपाल भर्ती अधिसूचना 

यूकेपीएससी पटवारी/लेखपाल भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, “Revenue Sub Inspector (Patwari/Lekhpal) Exam-2022: Advertisement and Syllabus (Recruitment)” लिखे लिंक पर क्लिक करें.
  • अब, आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • विवरण भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें
  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.

गुजरात: हादसे में बचने वाले शख्‍स ने कहा- पीड़ितों में ज्‍यादातर बच्‍चे और महिलाएं 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com