UKPSC ESE 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूकेपीएससी ईएसई 2021 परीक्षा 13 से 18 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इसी महीने की 29 तारीख को डाउनलोड किए जा सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से यूकेपीएससी ईएसई 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
यूकेपीएससी भर्ती 2023
यूकेपीएससी भर्ती का लक्ष्य विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर के 154 रिक्त पदों को भरना है. इसमें 25 पद ग्रामीण विकास विभाग में, 56 पद सिंचाई विभाग में, 8 पद लघु सिंचाई विभाग में, 21 पद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में, 2 पद ऊर्जा विभाग में और 42 पद लोक कार्य विभाग में भरा जाएगा.
यूकेपीएससी भर्ती परीक्षा
उम्मीदवारों का चयन संयुक्त प्रतियोगी लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होगा. बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा में कैलकुलेटर के प्रयोग पर रोक लगा दी है. आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर की लिखित परीक्षा में किसी भी तरह के कैलकुलेटर के इस्तेमाल पर रोक लगाई है. इस परीक्षा का आयोजन हरिद्वार, रुड़की, देहरादून और ऋषिकेश में परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.
यूकेपीएससी ईएसई 2021 एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें | How to download UKPSC ESE 2021 Admit Card
- आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर ईएसई 2021 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं