TNPSC Group 2 Result 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने टीएनपीएससी ग्रुप 2 और ग्रुप 2A (TNPSC Group 2 & 2A) एग्जाम के लिए TNPSC Group 2 Result 2022 जारी कर दिया है. प्रीलिम्स रिजल्ट को पीडीएफ प्रारूप में है और इसे आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in से चेक कर सकते हैं. केवल प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले ही TNPSC Group 2 Mains Exam में बैठने के पात्र हैं. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर 1:10 के अनुपात में किया गया है.
Govt Job: बिना कार्य अनुभव के अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, गोवा मुख्यमंत्री का ऐलान
इन पदों पर भर्तियां
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5,529 रिक्त पदों को भरा जाएगा. ग्रुप 2 मेन्स परीक्षा 25 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी. हालांकि इंटरव्यू की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत केवल सभी राउंड क्लियर करने वालों का चयन किया जाएगा.
ग्रुप 4 रिजल्ट
वहीं तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की टीएनपीएससी ग्रुप 4 रिजल्ट (TNPSC Group 4) तिथि 2022 का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तमिलनाडु, टीएन ग्रुप 4 की परीक्षाएं 24 जुलाई, 2022 को ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थीं.
TNPSC Group 2 Prelims Result 2022: ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर, महत्वपूर्ण लिंक और फिर नवीनतम रिजल्ट सेक्शन देखें.
3.नए पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा जहां टीएनपीएससी रिजल्ट के बारे में विभिन्न अधिसूचनाएं उपलब्ध होंगी.
4.अब TNPSC Group 2 Result 2022 सर्च करें.
5.TNPSC Group 2 Result PDF स्क्रीन पर खुल जाएगा.
6.इसके बाद उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर (Ctrl+F) खोजना होगा.
7.अब रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
BPSC सेनेटरी और वेस्ट मैनेजमेंट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं