TNPSC Group 2 Result 2022: आयोग ने tnpsc.gov.in पर जारी किए ग्रुप 2 प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने टीएनपीसी ग्रुप 2 प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट 2022 को आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जारी कर दिया है. परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. 

TNPSC Group 2 Result 2022: आयोग ने tnpsc.gov.in पर जारी किए ग्रुप 2 प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे

TNPSC Group 2 Result 2022: आयोग ने tnpsc.gov.in पर जारी किए ग्रुप 2 प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे

नई दिल्ली:

TNPSC Group 2 Result 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने टीएनपीएससी ग्रुप 2 और ग्रुप 2A (TNPSC Group 2 & 2A) एग्जाम के लिए TNPSC Group 2 Result 2022 जारी कर दिया है. प्रीलिम्स रिजल्ट को पीडीएफ प्रारूप में है और इसे आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in से चेक कर सकते हैं. केवल प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले ही TNPSC Group 2 Mains Exam में बैठने के पात्र हैं. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर 1:10 के अनुपात में किया गया है.

इन पदों पर भर्तियां

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5,529 रिक्त पदों को भरा जाएगा. ग्रुप 2 मेन्स परीक्षा 25 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी. हालांकि इंटरव्यू की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत केवल सभी राउंड क्लियर करने वालों का चयन किया जाएगा.

ग्रुप 4 रिजल्ट 

वहीं तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की टीएनपीएससी ग्रुप 4 रिजल्ट (TNPSC Group 4) तिथि 2022 का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तमिलनाडु, टीएन ग्रुप 4 की परीक्षाएं 24 जुलाई, 2022 को ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थीं. 

RSMSSB CHO Recruitment 2022: राजस्थान में निकली है बंपर वैकेंसी, 40 साल तक वाले युवा कर सकेंगे अप्लाई 

TNPSC Group 2 Prelims Result 2022: ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर, महत्वपूर्ण लिंक और फिर नवीनतम रिजल्ट सेक्शन देखें.

3.नए पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा जहां टीएनपीएससी रिजल्ट के बारे में विभिन्न अधिसूचनाएं उपलब्ध होंगी.

4.अब TNPSC Group 2 Result 2022 सर्च करें. 

5.TNPSC Group 2 Result PDF स्क्रीन पर खुल जाएगा.

6.इसके बाद उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर (Ctrl+F) खोजना होगा.

7.अब रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

BPSC सेनेटरी और वेस्ट मैनेजमेंट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड