
कर्मचारी चयन आयोग पूर्वी क्षेत्र (Staff Selection Commission Eastern Regiong – SSC ER) ने 271 प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए 26 सितंबर 2016 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
पद और वांछित योग्यता:
पदों का विवरण:
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपने आवेदन रुपये 100/- (एक सौ रूपये मात्र) के आवेदन शुल्क के साथ ssconline.nic.in/selectionposts पर भेज दें. यह शुल्क के भुगतान के लिए निर्धारित अंतिम तिथि से दस दिन के भीतर क्षेत्रीय कार्यालय तक पहुंच जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि सरकार के आदेशानुसार आरक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों जैसे, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से विकलांग और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
विस्तृत अधिसूचना और और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
पद और वांछित योग्यता:
- सहायक पुरालेखपाल (सामान्य): इस पद के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से भारतीय इतिहास के वैकल्पिक पेपर के साथ इतिहास में मास्टर डिग्री चाहिए.
- डाटा प्रोसेसिंग सहायक: इस पद के लिए विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, सांख्यिकी या समकक्ष के साथ इस पद के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री. डिप्लोमा या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्रमाण पत्र चाहिए.
- डुप्लीकेटिंग मशीन ऑपरेटर: इस पद के लिए मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास की हो. ऑपरेटिंग डुप्लीकेटिंग मशीन का प्रमाण पत्र चाहिए.
- वैज्ञानिक सहायक (मैकेनिकल): इस पद के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दो साल के अनुभव के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा चाहिए.
- वरिष्ठ अनुदेशक (बुनाई): इस पद के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वस्त्र प्रौद्योगिकी या टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में डिग्री. वस्त्र संस्थान में या एक हथकरघा उत्पादन इकाई में हथकरघा या कपड़ा बुनाई में प्रशिक्षक के रूप में दो साल व्यावहारिक अनुभव चाहिए.
- वरिष्ठ अनुदेशक (बुनाई): इस पद के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वस्त्र प्रौद्योगिकी या टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में डिग्री. वस्त्र संस्थान में या एक हथकरघा उत्पादन इकाई में हथकरघा या कपड़ा बुनाई में प्रशिक्षक के रूप में दो साल व्यावहारिक अनुभव चाहिए.
- प्रयोगशाला सहायक: (i) इस पद के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से विज्ञान या कृषि विषयों के साथ इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी या 12 वीं पास. (Ii) किसी प्रतिष्ठित प्रयोगशाला में कार्य करने का तीन वर्ष का अनुभव चाहिए.
- प्रयोगशाला सहायक: इस पद के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान के साथ उच्चतर माध्यमिक (10 + 2 साल के पाठ्यक्रम) या समकक्ष योग्यता.
- फील्ड अटेंडेंट (मल्टी-टास्किंग के साथ): इस पद के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषयों के साथ मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष पास होनी चाहिए.
- कार्यालय परिचर (मल्टी-टास्किंग स्टाफ): इस पद के लिए मैट्रिक या समकक्ष पास उम्मीदवार चाहिए.
- व्यावसायिक चिकित्सक: (i) इस पद के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से व्यावसायिक चिकित्सा में डिग्री.(Ii) किसी अस्पताल या मेडिकल इंस्टीट्यूट में व्यावसायिक चिकित्सा में दो वर्ष का अनुभव.
पदों का विवरण:
क्र.सं. | पद | रिक्तियां |
1 | सहायक पुरालेखपाल (सामान्य) | 01 पद |
2 | डाटा प्रोसेसिंग सहायक | 01 पद |
3 | डुप्लीकेटिंग मशीन ऑपरेटर | 01 पद |
4 | वैज्ञानिक सहायक (मैकेनिकल) | 04 पद |
5 | वरिष्ठ अनुदेशक (बुनाई) | 02 पद |
6 | वरिष्ठ अनुदेशक (बुनाई) | 02 पद |
7 | प्रयोगशाला सहायक | 01 पद |
8 | प्रयोगशाला सहायक | 18 पद |
9 | फील्ड अटेंडेंट (मल्टी-टास्किंग के साथ) | 19 पद |
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपने आवेदन रुपये 100/- (एक सौ रूपये मात्र) के आवेदन शुल्क के साथ ssconline.nic.in/selectionposts पर भेज दें. यह शुल्क के भुगतान के लिए निर्धारित अंतिम तिथि से दस दिन के भीतर क्षेत्रीय कार्यालय तक पहुंच जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि सरकार के आदेशानुसार आरक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों जैसे, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से विकलांग और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
विस्तृत अधिसूचना और और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Staff Selection Commission Eastern Region, SSC ER, SSC Jobs, Staff Selection Commission Jobs, कर्मचारी चयन आयोग पूर्वी क्षेत्र, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन