SSC CHSL 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है. जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2020 है और चालान जमा करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2020 है. CHSL के जरिये केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (जेएसए), पोस्टल/शॉर्टिंग असिस्टेंट (पीए/एसए), डेटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के रिक्त पदों पर भर्ती की जाती है. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
योग्यता
इस परीक्षा के लिए 12वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 01.01.2020 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन फीस
100 रुपये
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए 3 टायर की परीक्षा होगी. टायर 1 परीक्षा 16 मार्च से 27 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. टायर 1 के बाद टायर 2 परीक्षा होगी. ये एक डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी जो कि 28 जून 2020 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और टायर 3 परीक्षा होगी. टायर 3 में स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट होता है. डीवी और टायर 3 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन टायर 1 और 2 में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए New User ? Register Now के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन क्रिएट करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट हो जाने के बाद आपको मेन पेज से लॉग इन करना होगा.
- अब यहां मांगी गई हर जानकारी सबमिट करनी होगी. (जैसे नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, फोटो, साइन आदि)
- अब एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी.
- एप्लीकेशन फीस और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अपने एप्लीकेशन का प्रिंट लेना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं