SSC CHSL Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग जल्द कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल की टियर 1 परीक्षा (SSC CHSL Tier 1 Exam) का एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड (SSC CHSL Admit Card) डाउनलोड कर सकेंगे. कंप्यूटर बेस्ड टीयर 1 परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 27 मार्च तक किया जाएगा. ये परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. टायर 1 के बाद टायर 2 परीक्षा होगी.
ये एक डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी जो कि 28 जून 2020 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और टायर 3 परीक्षा होगी. टायर 3 में स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट होता है. डीवी और टायर 3 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन टायर 1 और 2 में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
SSC CHSL Admit Card ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
- अब एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद मांगी गई जानकारी सबमिट करनी होगी.
- अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
आपको बता दें कि कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (SSC CHSL Exam) के तहत 4,893 पदों पर भर्ती की जाएगी. 4,893 पदों में से 1269 पद लोवर डिवीजनल क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), 3598 पद पोस्टल असिस्टेंट (PA) और बाकी पद डाटा एंट्री ऑपरेटर के हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं