एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) परीक्षा का नोटिफिकेशन (SSC CHSL 2019 Notification) आज जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकेंगे. कंबाइंड हाइयर सेकंडरी लेवल एग्जाम (SSC CHSL 2019 Exam) कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 16 से 27 मार्च 2020 तक आयोजित किया जाएगा. पहली स्टेज की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी. ये परीक्षा 12वीं पास लोगों के लिए होती है, इसके लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होती है और अधिकतम उम्र में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाती है.
इस परीक्षा के माध्यम से SSC विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों के लिए लोअर डिविजनल क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर्स के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति करता है. आपको बता दें कि पिछले साल SSC CHSL के लिए 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. 14 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी जो 146 शहरों में 25 शिफ्टों में आयोजित की गई थी.
SSC एक लाख से ज्यादा पदों पर करेगा भर्तियां
कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने हाल ही में लोकसभा में बताया था कि उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 6.83 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2019-20 के दौरान 1,08,338 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि खाली पड़े पदों पर कब तक बहाली का काम पूरा हो जाएगा.
अन्य खबरें
SSC 2019-20 के दौरान 1 लाख से ज्यादा पदों पर करेगा भर्तियां, जानिए डिटेल
बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के 1722 पदों पर आवेदन शुरू, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं