विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2019

SSC CHSL 2019-20: सीएचएसएल के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानिए डिटेल

SSC CHSL 2019 के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है.

SSC CHSL 2019-20: सीएचएसएल के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानिए डिटेल
SSC CHSL Exam: टायर 1 परीक्षा 16 मार्च से 27 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी.
नई दिल्‍ली:

SSC CHSL 2019 के संबंध में एसससी ने एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के मुताबिक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फीस (SSC CHSL 2019 Application Fees) भरने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई है. अब चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी से बढ़ाकर 14 जनवरी कर दी गई है. वहीं, चालान के माध्यम से पैमेंट करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी से बढ़ाकर 16 जनवरी कर दी गई है. बता दें कि सीएचएसएल (SSC CHSL) के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 3 चरण में होने वाली परीक्षा के आधार पर होगा. टायर 1 परीक्षा 16 मार्च से 27 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. टायर 1 के बाद टायर 2 परीक्षा होगी. ये एक डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी जो कि 28 जून 2020 को आयोजित की जाएगी. 

इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और टायर 3 परीक्षा होगी. टायर 3 में स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट होता है. डीवी और टायर 3 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन टायर 1 और 2 में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. 

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

- आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए New User ? Register Now के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन क्रिएट करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट हो जाने के बाद आपको मेन पेज से लॉग इन करना होगा.
- अब यहां मांगी गई हर जानकारी सबमिट करनी होगी. (जैसे नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, फोटो, साइन आदि)
- अब एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी.
- एप्लीकेशन फीस और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अपने एप्लीकेशन का प्रिंट लेना होगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com