SSC CGL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट गुरुवार देर शाम में जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे सीजीएल टियर 1 रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.परीक्षा में कुल 25,071 उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 1 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में किया था. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित की गई है. यह परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर हुई थी, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. अब इस परीक्षा रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवार कर रहे हैं. रिजल्ट एसएससी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से रिजल्ट की जांच कर सकेंगे.
वहीं एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के फरवरी के अंत तक होने की संभावा है, क्योंकि आयोग एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से करने वाला है. यह परीक्षा 2 से 7 मार्च तक होगी. एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.
SSC CGL Tier 1 Result 2023: कट ऑफ
एससी- 120-125
एसटी- 115-120
ओबीसी- 141-145
ईडब्ल्यूएस- 145-150
यूआर- 148-154
ओह- 115-120
एचएच- 95-98
पीडब्ल्यूडी और अन्य- 50-55
SSC CGL Tier 1 Result 2023: ऐसे डाउनलोड करें
1.कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2023 रिजल्ट लिंक चेक करने के लिए लेटेस्ट अपडेट सेक्शन पर क्लिक करें.
3.अब एसएससी सीजीएल टीयर 1 रिजल्ट 2023 पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सेव करें.
4.एसएससी सीजीएल टियर 1 मेरिट लिस्ट 2023 पीडीएफ में अपना नाम खोजें.
5.यदि आप एसएससी सीजीएल टीयर 1 चयन सूची में अपना नाम और रोल नंबर पाते हैं, तो आपको एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं