
SSC Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया एसएससी सीजीएल टियर 2 और सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा तिथियां
SSC Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 2 और कंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन 2022 टियर- I परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवार एसएससी एग्जाम शेड्यूल को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2022 का आयोजन 2 मार्च से 7 मार्च, 2023 तक किया जाना है. एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन तीन राउंड में करता है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे लगातार राउंड में उपस्थित हो सकेंगे.
यह भी पढ़ें
Maharashtra SSC Result 2023 Live: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, एसएससी रिजल्ट को चेक करने का तरीका यहां देखें
Maharashtra SSC Result 2023: आज दोपहर 1 बजे जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Maharashtra SSC Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट की संभावित तिथि, जानिए एसएससी रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट
वहीं आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2022 का आयोजन 1 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक किया गया था. अब इस परीक्षा रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवारों को है. एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट बहुत जल्द आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा.
एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर 1 परीक्षा 9 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी. आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि शेड्यूल मौजूदा परिस्थितियों और कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए समय-समय पर जारी सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है. उम्मीदवारों को आगे के अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखनी चाहिए.
TBJEE 2023: त्रिपुरा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया tbjee.nic.in पर शुरू
एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, टियर 2 परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, स्टैटिजिक, जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स) और इंग्लिश लैग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन पर आधारित होगी.
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आयोग ने एसएससी सीएचएसएल एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2023 को 10 जनवरी को बंद कर दिया. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में उम्मीदवारों की सामान्य बुद्धि, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता (मूल अंकगणितीय कौशल) और अंग्रेजी भाषा का परीक्षण किया जाएगा.