SBI Specialist Officer: आवेदन करने का आज आखिरी दिन, बिना परीक्षा के होगा चयन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज आखिरी दिन है.

SBI Specialist Officer: आवेदन करने का आज आखिरी दिन, बिना परीक्षा के होगा चयन

SBI Specialist Officer: आवेदन करने का आज आखिरी दिन

नई दिल्ली:

SBI Specialist Officer Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SO) के पदों पर आज आवेदन करने का आखिरी दिन है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

यहां पढ़ें पदों की डिटेल्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SO) के 92 पदों पर भर्ती निकाली है. आपको बता दें, इस पद के लिए सीधी भर्ती की जा रही है. यानी SBI SO पदों पर चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. वहीं कोई लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा.

बता दें कि डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी, बैकलॉग) व डेटा प्रोटेक्शन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.  वहीं, अन्य पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. पदों के अनुसार, शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा समेत अन्य विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  sbi.co.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आवेदन फीस

जनरल, EWS और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. SC, ST और PWD उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है.

SBI SO Recruitment 2020: कैसे करना है आवेदन, इन स्टेप्स को करें फॉलो

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर  जाएं.

स्टेप 2-  'recruitment link' पर क्लिक करें.  

स्टेप 3- अब खुद को रजिस्टर करें और मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड जनरेट करें.

स्टेप 5- अब ID और पासवर्ड का इस्तेमाल कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

स्टेप 5- सिग्नेचर और फोटोग्राफ अपलोड करें

स्टेप 6- फीस भरें और सबमिट करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com