
SBI Clerk Prelims: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्लर्क की प्री रिजल्ट को लेकर लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब परीक्षा के नतीजे घोषित होने के लिए पूरी तरह तैयार है. एसबीआई क्लर्क प्री रिजल्ट 31 मार्च तक जारी हो सकते हैं.रिजल्ट एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया जाएगा.साथ ही स्टेट और कैटगरी कट ऑफ नंबर भी जारी किए जाएंगे. इस भर्ती के जरिए कुल 8,773 पदों को भरा जाएगा.
इस दिन हुई थी परीक्षा
SBI ने हाल ही में क्लर्क/जूनियर एसोसिएट पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी.प्रीलिम्स 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को देश भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए गए थे. प्रीलिम्स के लिए क्वालिफाई होने के लिए वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे, जो अप्रैल 2025 के लिए संभावित रूप से निर्धारित है.
- आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- 'करियर' अनुभाग पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें, और रिजल्ट आपके स्क्रीन पर देख सकेंगे.
प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता और तर्क और कंप्यूटर योग्यता जैसे विषय शामिल होंगे. मेन्स परीक्षा कुल 200 नंबर की होती है और इसकी अवधि 2 घंटे 40 मिनट होती है.मेन्स परीक्षा पास करने के बाद, उम्मीदवारों को अंतिम चयन से पहले एक स्थानीय भाषा की परीक्षा पास करनी होगी.
सैलरी डिटेल्स
बेसिक पे-Rs. 19,900/-
ग्रॉस पे-Rs. 29,000 – Rs. 32,000/month
पर्क & बेनेफिट- डीए, एचआरए, मेडिकल अलॉवेंस, प्रोविडेंट फंड, पेंशन स्कीम
करियर ग्रोथ- कलर्क-ऑफिसर- ब्रांच
ये भी पढ़ें-IIT JAM स्कोरकार्ड 2025 आज जारी, टॉपर्स की सूची jam2025.iitd.ac.in पर देखें Latest Updates
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं