OPSC Medical Officers Recruitment 2023: ओडिशा लोक सेवा (OPSC) मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 18 सितंबर को बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सरकारी नौकरी यानी ओपीएससी भर्ती 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां ओडिशा मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस कैडर के तहत हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के मेडिकल ऑफिसर के ग्रुप-ए पदों के लिए हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए मेडिकल ऑफिसर के कुल 7000 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा. ओपीओससी एमओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू है.
Sarkari Naukri: असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती, सैलरी 1 लाख रुपये से ज्यादा, जल्दी करें आवेदन
OPSC MO Recruitment 2023: एलिजिबिलिटी और उम्र सीमा
मान्यता प्राप्त संस्थान व यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री हो. साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन हो. 1 जनवरी 2023 को उम्मीदवार की उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 38 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व कैटेगरी को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
OPSC MO Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
OPSC MO Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
ओडिशा लोक सेवा आयोग, योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. लिखित परीक्षा कटक या भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी.
Top Jobs of 2023: 2023 में इन नौकरियां की रहेगी सबसे ज़्यादा डिमांड, इन सेक्टरों में होगी बंपर भर्ती
ओपीएससी मेडिकल ऑफिसर पद के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for OPSC Medical Officers post 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें.
आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, और फॉर्म सबमिट करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं