Sarkari Naukri: RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने लाइब्रेरियन ग्रेड-III (LIBRARIAN GRADE III) के 460 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी से RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मई से शुरू जो आज यानी 24 जून 2022 को समाप्त हो रही है.
RSMSSB Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर जाएं.
RSMSSB Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
लाइब्रेरियन ग्रेड-III: 460 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
मान्यता प्राप्त संस्थान से सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा पास हो. साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में प्रमाण पत्र या लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में बैचलर डिग्री या लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में डिप्लोमा किया हो. देवनागरी लिपी में लिखी हिंदी में कार्य करने का त्रान होने के साथ ही राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए. जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम साल की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या भाग ले रहा है वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते उन्हें चयन वाले दिन अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण देना होगा.
ये भी पढ़ें ः Sarkari Naukri: RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान में निकली 5546 पदों पर भर्तियां, 12वीं पास के लिए मौका
Rajasthan PTET 2022 Admit Card: राजस्थान पीटीईटी का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवार 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर चुका हो लेकिन 40 वर्ष का नहीं हुआ हो. अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान के मूल निवासियों को छूट प्राप्त है.
सैलरी (Salary)
राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतनमान के अनुसार पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 के पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-10 देय है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन करेगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जनरल/यूआर और क्रीमी लेयर ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है. वहीं ओबीएस/गैर-क्रीमी लेयर श्रेणी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. फीस एक बार जमा होने के बाद वापस नहीं होगी.
अधिक जानकारी
हेल्पलाइन नंबरः 0141-2221424/2221425
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 26 मई 2022 से
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिः 24 जून 2022 तक
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 24 जून 2022 तक
आवेदन का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथिः 31 दिसंबर 2022 तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं