विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2021

Sarkari Naukri 2021: एजुकेशन क्षेत्र में खोज रहे हैं नौकरी, तो यहां करें असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन

जो उम्मीदवार एजुकेशन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं या करना चाहते हैं उनके लिए ये अच्छा मौका है. ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग में 385 असिस्टेंट प्रोफेसर (टीचर एजुकेशन) पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Sarkari Naukri 2021: एजुकेशन क्षेत्र में खोज रहे हैं नौकरी, तो यहां करें असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

OPSC Recruitment 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग में 385 असिस्टेंट प्रोफेसर (टीचर एजुकेशन) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें, जो उम्मीदवार एजुकेशन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं या करना चाहते हैं उनके लिए ये अच्छा मौका है. आइए जानते हैं इस पद से जुड़ी जानकारी.

ये हैं जरूरी तारीख

- आवेदन करने की तारीख: 25 अगस्त 2021    

- आवेदन करने की आखिरी तारीख: 24 सितंबर 2021

01996pig

पद के बारे में

OPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर (टीचर एजुकेशन) के 385 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस पद पर महिला- पुरुष आवेदन कर सकते हैं.

ये है योग्यता

असिस्टेंट प्रोफेसर (टीचर एजुकेशन) के पद के लिए उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री या ड्यूल मास्टर डिग्री होनी चाहिए, यदि टीचर एजुकेशन शिक्षा के लिए नेशनल काउंसल के दिशानिर्देशों की मांग है, तो कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए, वहीं  SC,ST,SEBC और विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए के कम से कम  50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.

इसी के साथ  असिस्टेंट प्रोफेसर (स्टेज I) के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) पास किया होना चाहिए या किसी भारतीय विश्वविद्यालय या किसी विदेशी विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में पीएच.डी डिग्री हासिल किया होना चाहिए या एजुकेशन में पीएचडी या नेट होना चाहिए.

OPSC Recruitment 2021: जानें- कैसे करना है आवेदन

जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com