Sarkari Naukri: HPSC Recruitment 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने कृषि विकास अधिकारी (Agricultural Development Officer) पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मई से शुरू होगी. कृषि विकास अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार 16 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाएं.
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
यह भर्ती अभियान कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा में कृषि विकास अधिकारी (फार्म इम्प्लीमेंट्स) के 20 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Banking Job: SBI SCO Recruitment 2022: एसबीआई को चाहिए 32 स्पेशलिस्ट ऑफिसर, योग्यता और लास्ट डेट यहां से जानें
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि इंजीनियरिंग में बीएससी डिग्री या कृषि इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार ने मैट्रिक या 12वीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा हो, साथ ही हिंदी कक्षा 10वीं या 12वीं में विषय के रूप में शामिल होना चाहिए.
आयु सीमा (Age limit)
उम्मीदवार की आयु 1 मई को 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए
वेतनमान (Salary)
कृषि विकास अधिकारी को लेवल- 6 (35,400- 1,12,400 रुपये मिलेगा.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
हरियाणा लोक सेवा आयोग शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए बुलाएगा.
आवेदन शुल्क (Application fee)
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये देना होगा. वहीं सभी महिला / एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम / ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगीः 27 मई 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 16 जून 2022 तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं