RRB Recruitment 2019: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए रेलवे ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती सेल एनटीपीसी (RRB NTPC), Para-Medical Staff, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी और लेवल 1 के तहत 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती करेगा. इसके लिए रेलवे ने आधिकारिक तौर पर अधिसूचना भी जारी कर दी है. रेलवे ने इन पदों पर भर्ती के लिए डिटेल में नोटिफिकेशन जारी किया है. 1 लाख 30 हजार पदों के अलावा IRCTC में 50 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. साथ ही नोर्थेर्न रेलवे में 275 पदों पर भी भर्ती होनी है. कुल मिलाकर 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती होनी है. IRCTC और नोर्थेर्न रेलवे में निकले पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. सभी वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
RRB NTPC और अन्य के तहत बंपर भर्ती
RRB NTPC - 28 फरवरी 2019 से आवेदन
RRB Para-Medical Staff - 4 मार्च से 2019 से आवेदन
मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी - 8 मार्च 2019 से आवेदन
ऊपर दी गई सभी कैटेगरी के तहत 30 हजार पदों पर भर्ती होनी है.
लेवल 1 - 1 लाख पद (12 मार्च 2019 से आवेदन)
परीक्षा फीस
जनरल- 500 रुपये
एससी, एसटी, महिला- 250 रुपये
योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी और भर्ती से संबंधित हर जानकारी आरआरबी और आरआरसी पर जारी होने वाले नोटिफिकेशन में दी जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
IRCTC में भर्ती
पद का नाम: पर्यवेक्षक
पदों की संख्या: 50
योग्यता: B.Sc
वेतन: 25000 रुपये
अनुभव: 2-5 वर्ष
नौकरी करने का स्थान: भोपाल,मुंबई,गांधीनगर,पणजी
वॉक-इन तिथि: 25/02/2019 - 15/03/2019
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
नोर्थेर्न रेलवे में भर्ती
पद का नाम: फैसिलिटेटर
पदों की संख्या: 275
योग्यता: 10TH, 12TH
अनुभव: 15-20 वर्ष
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28/02/2019
अन्य खबरें
RRB NTPC Notification: एम्लॉयमेंट न्यूज में विज्ञापन जारी, जानिए 1 लाख 30 हजार वैकेंसी की हर डिटेल
RRB Group D Result 2019: जल्द जारी होगा रिजल्ट, कभी भी आ सकती है तारीख, जानिए डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं